Samaj Organization ( Local Level)

श्री चतुर्सम्प्रदायी वैष्णव समाज अड़तालीस मण्डल, आहोर जिला जालोर(राज.)

हनुमान काॅलोनी, फालना रोड़, आहोर जिला जालोर(राज.)
मगनदास निम्बार्क
09343608020
अध्यक्ष
इन्द्रदास वैष्णव
09928948895
महासचिव
गोविन्द दास किलावत
09460783449
कोषाध्यक्ष

कार्यकारिणी

नाम

पद

मोबाईल नम्बर

श्री मगनदास निम्बार्क अध्यक्ष 09343608020,7742818010
श्री इन्द्रदास वैष्णव महासचिव 09928948895
श्री गोविन्द दास किलावत कोषाध्यक्ष 09460783449
श्री कैलाश दास वैष्णव सदस्य 09950885051
श्री गणेषदास वैष्णव सदस्य 09460976662
श्री चम्पालाल वैष्णव सदस्य 09950389847
श्री हनुमान प्रसाद निम्बावत सदस्य 09828045256
श्री हनुमान दास वैष्णव देव मुरारी सदस्य 09413533092
श्री संतोकदास किलावत सदस्य 09460960749
श्री बाबूदास कुबावत सदस्य 09680309773
श्री गोविन्द दास निम्बार्क सदस्य 09983212545
श्री हरीदास किलावत सदस्य 09470462879
श्री पूनमदास वैष्णव सदस्य

इतिहास

राजस्थान के जालोर जिले की आहोर तहसील के 51 गांवों के वैष्णव समाज के 48 मण्डलों के समाज बन्धुओं ने वर्ष 1997 में तहसील मुख्यालय पर सम्मिलित होकर श्री चुतर्सम्प्रदायी वैष्णव समाज अडतालीस मण्डल, आहोर नामक संगठन का गठन किया एवं आहोर में वैष्णव समाज के भवन हेतु आहोर निवासी श्री केवल दास जी पुत्र श्री किषनदास जी से दो बीघा भूमि (264 फुट बाई 132 फुट) समाज के लिए रूपये 500/-में अध्यक्ष प्रभुदास जी वैष्णव ब्राह्मण महासभा तहसील आहोर मंत्री रणछोड़ दास जी के नाम से खरीद की जिस पर आहोर तहसील के 48 मण्डलों के वैष्णव बन्धुओं में हर्ष की लहर दौड़ गई और जबरदस्त जोश आ गया तथा इस दो बीघा भूमि पर समाज भवन के निर्माण हेतु लोगों का सहयोग होने लगा और एक बहुत ही विषाल एवं सुन्दर समाज भवन का निर्माण हो गया जिसमें एक बड़ा हाॅल श्री मोहनदास जी पुत्र श्री कनीराम जी वैष्णव आहोर वालों ने बनवाया तथा इसके साथ ही समाज बन्धुओं के सहयोग से 6 कमरे, रसोई, लेट्रीन, बाथरूम का निर्माण करवाया गया । इस समाज भवन में राम भक्त श्री हनुमान जी की मुर्ति को स्थापित किया गया इस भवन का नाम श्री चतुर्थ सम्प्रदाय विष्णु मन्दिर अडतालीस मण्डल रखा गया यह समाज भवन बहुत ही अच्छी लोकेषन आहौर फालना मुख्य सड़क पर हनुमान काॅलोनी पर स्थित है जहां पर प्रतिवर्ष समाज बन्धुओं द्वारा रामानन्दाचार्य जयन्ति समारोह का आयोजन किया जाता है एवं श्री चतुर्थ सम्प्रदायीय वैष्णव समाज अड़तालीस मण्डल की सभाएं होती रहती है तथा समाज बन्धुओं के नीजि कार्यक्रम भी आयोजित होते रहते है ।

Contact For Address

N.D.Nimbawat, Gaurav Nimbawat
"SHREERAM"
106 Shivnath Nagar Suthala, Jodhpur (Raj.)

Contact For Online

Website :- www.vaishnav-samaj.org
E-mail :- Vaishnavwebsite@vaishnav-samaj.org
gauravnimbawat@vaishnav-samaj.org

Contact For Calls

+ 91 9314713779
+ 91 9829098564
+ 91 9252061380

Developed by: M3microtech
All Rights Reserved © 2011 vaishnav-samaj.org