जामनगर गुजरात ।
गुजरात राज्य के जामनगर में रामानंद धाम के नाम से रामानंदी वैष्णव समाज गुजरात के समाज सेवियों के सुप्रयास से एक भव्य भवन बनाया जा रहा है जिसका प्रस्तावित नक्शा बहुत ही सुन्दर एवं आकर्षक है। संस्था के अध्यक्ष डॉ. अविनाश भाई डी. वैष्णव (पालीताना, गुजरात वाले) एवं महेश भाई आचार्य जामनगर में वैष्णव वेबसाइट के ओनरेरी डायरेक्टर श्री एन. डी. निम्बावत, एडवोकेट जोधपुर को दिनांक 15 जून 2018 को हरिद्वार प्रवास के दौरान व्यक्तिगत रूप से यह जानकारी दी कि, यह भव्य रामानंद धाम समाज भवन तल मंजिल सहित चार मंजिला होगा, प्रत्येक मंजिल पर छः कमरे होंगे और प्रत्येक मंजिल पर सुसज्जित कमरो के अलावा एक किचन, एक स्टोर एवं एक हॉल होगा। वर्तमान में प्रथम मंजिल पूर्णता की और है और इस प्रथम मंजिल के कमरो पर आर्थिक सहयोगकर्ताओं के नाम वाले 5 प्लेट््स तैयार है एवं लगने वाले है। यह भव्य भवन 85 फुट x 55 फुट पर बन रहा है।
N.D.Nimbawat,
Gaurav Nimbawat
"SHREERAM"
106 Shivnath Nagar
Suthala, Jodhpur (Raj.)
Website :- www.vaishnav-samaj.org
E-mail :- Vaishnavwebsite@vaishnav-samaj.org
gauravnimbawat@vaishnav-samaj.org
+ 91 9314713779
+ 91 9829098564
+ 91 9252061380