जोधपुर दिनांक 30.06.2018
अखिल भारतीय वैष्णव (च.स.) विकास परिषद, मुम्बई की राजस्थान प्रदेष शाखा का प्रथम भव्य प्रादेषिक महासम्मेलन दिनांक 18 एवं 19 अगस्त 2018 को पुष्कर जिला अजमेर (राजस्थान) में आयोजित होगा। विकास परिषद के प्रदेषाध्यक्ष श्री श्यामसुन्दर अग्रावत, सावंतसर किषनगढ़ जिला अजमेर (राजस्थान) ने वैष्णव वेबसाइट संचालक श्री महिम निम्बावत को वाट््सएप पर एवं फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि इस भव्य महासम्मेलन में विकास परिषद राजस्थान प्रदेष की कार्यकारिणी सहित प्रदेष के विभिन्न जिला शाखा के अध्यक्षों एवं उनकी कार्यकारिणी, तहसील शाखा एवं उनकी कार्यकारिणी सहित राजस्थान प्रदेष के विभिन्न क्षेत्रों से बहुतायत संख्या में वैष्णव समाज के स्त्री पुरूष उपस्थित हो रहे है।
श्री अग्रावत जी ने यह भी जानकारी दी कि यह प्रादेषिक महासम्मेलन अखिल भारतीय वैष्ण्व (च.स.) विकास परिषद एवं विकास ट्रस्ट, मुम्बई के राष्ट्रीय नेतृत्व श्री जयन्ति भाई बी वैष्णव (अध्यक्ष विकास परिषद), श्री रामचन्द्र जे वैष्णव (अध्यक्ष विकास ट्रस्ट), श्री लखनदास वैष्णव (महासचिव परिषद), विकास परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री इन्द्रजीत वैष्णव (बोरीवली), श्री भगवानदास वैष्णव (उदयपुर), श्री महेन्द्रकुमार वैष्णव (टुमकुर), श्री गजेन्द्र कुमार शर्मा (मथुरा), श्री रामकिषन शर्मा (जयपुर), श्री अमरदास वैष्णव (जोधपुर), विकास परिषद की महिला राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमति कमला वैष्णव एवं विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री कृष्ण अवतार शर्मा (जयपुर), श्री लक्ष्मीकान्त वैष्णव (उदयपुर) से प्राप्त दिषा निर्देषों एवं उनके सानिध्य में यह महासम्मेलन होगा, प्रदेष कार्यकारिणी इसे सफल बनाने में जुटी हुई है, वाट््सएप एवं विभिन्न समाजिक पत्रिकाआें में इसकी सूचना एवं आमन्त्रण प्रकाषित करवाये जा रहे है।
श्री अग्रावत जी ने आगे यह भी जानकारी दी कि यह दो दिवसीय महासम्मेलन विभिन्न स्वरूपों में आयोजित होकर वैष्णव समाज के लिए बहुत उपयोगी होगा। इस महासम्मेलन में राजस्थान प्रान्त के विकास परिषद के जिला अध्यक्षों, तहसील अध्यक्षों, युवा प्रकाष्ठ अध्यक्षों, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षों की, की गई नियुक्तियों के नियुक्ति पत्रों को सोंपा जायेगा एवं उनके द्वारा विकास परिषद के लिए अपने क्षेत्रों में नियुक्ति के पश्चात किये गये कार्यों एवं प्रयासो की जानकारी दी जायेगी। इस अवसर पर आयोजित विभिन्न सत्रों में विकास परिषद एवं ट्रस्ट द्वारा किये गये कार्यो एवं उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा। दिनांक 18 अगस्त 2018 को सायंकाल में एक मनोरंजन कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है। इस महासम्मेलन की सफलता के लिए विकास परिषद व ट्रस्ट से जुड़े समाज बन्धु भी प्रयासरत है।
N.D.Nimbawat,
Gaurav Nimbawat
"SHREERAM"
106 Shivnath Nagar
Suthala, Jodhpur (Raj.)
Website :- www.vaishnav-samaj.org
E-mail :- Vaishnavwebsite@vaishnav-samaj.org
gauravnimbawat@vaishnav-samaj.org
+ 91 9314713779
+ 91 9829098564
+ 91 9252061380