वृन्दावन (उतरप्रदेष) में वैष्णव समाज की धर्मषाला के निर्माण के प्रयास हुए तेज।

Posted Date : 2018-07-05

मुम्बई/वृन्दावन।

वैष्णव समाज की पुष्कर, हरिद्वार के बाद वृन्दावन में वैष्णव धर्मषाला के निर्माण के प्रयास किये जा रहे है। अखिल भारतीय वैष्णव (च.स.) विकास परिषद, मुम्बई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित श्री गजेन्द्र कुमार शर्मा (मथुरा) के प्रयासो से बांके बिहारी लाल वृन्दावन धाम के पास 30 फुट ग 75 फुट नाप का एक भूखण्ड परिक्रमा मार्ग पर वैष्णव धर्मषाला हेतु उपलब्ध हुआ है जिसकी जानकारी 25 फरवरी 2018 को विकास परिषद एवं ट्रस्ट की श्रीमति घीसी बाई जेठु दास वैष्णव समाज भवन वेंकटेष पार्क भायन्दर, मुम्बई पर आयोजित कार्यकारिणी की मीटिंगो में श्री गजेन्द्र कुमार शर्मा ने सभी को दी सभासदो ने तालियों की गड़गड़ाहटो के साथ इस शुभ जानकारी का स्वागत किया। इस अवसर पर सर्व श्री महेन्द्र कुमार वैष्णव (जैतारण)टुमकुर (बैंगलोर), जयन्ती लाल बी. वैष्णव (सेवाड़ी)दहिसर मुम्बई, रामचन्द्र जे वैष्णव (कराड़ी) भायन्दर मुम्बई, इन्द्रजीत वैष्णव बोरीवली, मुम्बई, राधेश्याम वैष्णव जयपुर, दिनेश जी वैष्णव, पदम जी वैष्णव एवं भूनेश जी शर्मा कोटा, कृष्णावतार शर्मा (दिवाकर), जयपुर, रतनदास वैष्णव (बावली) बैंगलोर, लखन दास वैष्णव रायपुर (छतीसगढ़), एन डी निम्बावत एडवोकेट, जोधपुर, अमरदास वैष्णव, जोधपुर, इन्जि. राम निवास वैष्णव, अजमेर (राज.), विकास परिषद शाखा सूरत जरिये अध्यक्ष दीपक जी मांडा, श्रीमती सावित्री बाई कोटा, भंवरलाल एवं उदय शंकर वैष्णव मुम्बई, कपूरदास जी ,थाना (प) जिला थाना, श्यामसुन्दर अग्रावत, किशनगढ़, जिला अजमेर (राज.), श्यामसुन्दर नरहरियानन्दी किशनगढ़, राम किशन शर्मा, जयपुर ने धर्मशाला निर्माण हेतु कमरो के लिए राशियां की घोषणा की ततपश्चात्् विकास परिषद एवं विकास ट्रस्ट के बैनर तले निम्बोड़ा नाथ धाम ग्राम फालना पर दिनांक 12 मार्च 2018 को आयोजित निःशुल्क सामुहिक विवाह के सम्मान समारोह के दौरान सर्व श्री भंवर लाल मांगीलाल वैष्णव बड़गावशेरी, पुणे, लक्ष्मीकान्त वैष्णव (सोजत सिटी) उदयपुर, श्रीमती बसन्ती देवी माण्डा हाल सुरत, नन्दकिशोर दल्लाराम जी वैष्णव, दहाणुकर वाड़ी कांदीवली (वेस्ट), मुम्बई, विष्णु दास वैष्णव ठाकुरदास जी अग्रावत धुम्बड़िया, मार्फतः महालक्ष्मी ज्वेलर्स, मदुराई, केसूदास ऊँकारदास जी वैष्णव कराड़ी, भायन्दर (वेस्ट) जिला ठाणे, देवेन्द्र वैष्णव, सूरत, भगवान दास वैष्णव उदयपुर (राज), गोरधन दास जी राम दास जी, पूना, राजेश शर्मा, जयपुर, मूलचन्द शर्मा, जयपुर, श्यामसुन्दर स्वामी (नापासर), सूरत ने कमरों के लिए राशियों की घोषणा की इनके अतिरिक्त दामोदर प्रसाद वैष्णव,ग्राम पोस्ट खिमाड़ा वाया साण्डेराव तहसील सुमेरपुर जिला पाली, जगदीश दयाल जी वैष्णव सेवाड़ी ने 51-51हजार का ट्रस्टी बनने की एवं श्री योगेन्द्र वैष्णव ,ग्राम अजापुरा जिला श्योपुर मध्य प्रदेश ने 11 हजार के सहयोग की घोषणा की । विकास परिषद के राजस्थान प्रान्त के दौसा जिला के जिलाध्यक्ष श्री गिर्राज प्रसाद वैष्णव बालाजी ने वृन्दावन में बनने वाली वैष्णव धर्मशाला के फ्रन्ट ऐलीवेशन के पत्थर के व्यय को उठाने की घोषणा की । इस प्रकार वृन्दावन में वैष्णव धर्मशाला के निर्माण हेतु लगभग एक करोड़ दस लाख के आस-पास की घोषणाएं विकास परिषद एवं विकास ट्रस्ट के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा की जा चुकी है ।

वृन्दावन में प्रस्तावित वैष्णव धर्मशाला के निर्माण हेतु एक समिति का गठन किया गया है जिसका अध्यक्ष श्री महेन्द्र कुमार वैष्णव टुमकुर बैंगलोर वालों को, उपाध्यक्ष श्री इन्द्रजीत वैष्णव बोरीवली एवं महासचिव विकास ट्रस्ट एवं हरिद्वार धर्मशाला ट्रस्ट के महासचिव श्री एन. डी. निम्बावत एडवोकेट को बनाया गया ।

दिनांक 7 एवं 8 अप्रैल 2018 को विकास परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं वृन्दावन धर्मशाला समिति के अध्यक्ष श्री महेन्द्र कुमार वैष्णव टुमकुर, विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री रामचन्द्र जे वैष्णव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री कृष्णावतार शर्मा जयपुर, महासचिव एन. डी. निम्बावत एडवोकेट जोधपुर, कोषाध्यक्ष श्री भानुशंकर वैष्णव मुम्बई, विकास परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री भगवान दास वैष्णव उदयपुर एवं श्री इन्द्रजीत वैष्णव मुम्बई सहित जयपुर के श्री राजेश शर्मा मूर्ति वाले, श्री मुलचन्द शर्मा, श्री राध्येश्याम वैष्णव एवं श्री सुरेन्द्र वैष्णव इत्यादि ने विकास परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं अखिल भारतीय सनातन वैष्णव सेवा ट्रस्ट (रजि.) मथुरा के अध्यक्ष पंडित श्री गजेन्द्र कुमार शर्मा एवं महासचिव श्री नेमशरण दास की अगुवाई में मथुरा से वृन्दावन बांके बिहारी लाल धाम पर स्थित वैष्णव धर्मशाला के भूखण्ड का निरीक्षण एवं अवलोकन किया एवं मीटिंग कर धर्मशाला भवन के निर्माण की योजना पर विचार विमर्श किया । श्री एन. डी. निम्बावत ने 30 बाई 75 फुट भुखण्ड पर धर्मशाला के निर्माण हेतु जोधपुर के श्री अजय रामावत से नक्शा बनवाकर लाये, उसे सबको दिखाया जो सबको पसन्द आया ।

दिनांक 16 एवं 17 जून 2018 को विकास ट्रस्ट अध्यक्ष, महासचिव एवं कोषाध्यक्ष वैष्णव धर्मशाला हरिद्वार का विजिट कर लौटते वक्त मथुरा आये तत्पश्चात्् वृन्दावन में वैष्णव धर्मशाला के निर्माण के लिए पूर्व में प्रस्तावित नक्शे आधार पर निर्माण से पूर्व सक्षम विभाग से निर्माण अनुमति हेतु कार्यावाही किये जाने के लिए श्री गजेन्द्र कुमार शर्मा को जिम्मेवारी दी गई। शीघ्र ही नक्शा स्वीकृत होने के पश्चात निर्माण के लिए नींव के मुहुर्त पर सभी घोषणाकर्ताओं सहित राष्ट्रीय स्तर पर वैष्णव समाज के अग्रणी समाज सेवियों को सादर आमन्त्रित किया जायेगा ।


Contact For Address

N.D.Nimbawat, Gaurav Nimbawat
"SHREERAM"
106 Shivnath Nagar Suthala, Jodhpur (Raj.)

Contact For Online

Website :- www.vaishnav-samaj.org
E-mail :- Vaishnavwebsite@vaishnav-samaj.org
gauravnimbawat@vaishnav-samaj.org

Contact For Calls

+ 91 9314713779
+ 91 9829098564
+ 91 9252061380

Developed by: M3microtech
All Rights Reserved © 2011 vaishnav-samaj.org