वैष्णव समाज में हुई एक ओैर शाही शादी

Posted Date : 2018-06-14

भारतीय वैष्णव ब्राहमण संघ दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष श्री आर. के. शर्मा (राम कुमार शर्मा) एडवोकेट गुरू ग्राम हरियाणा की पौत्री आई. ए.एस. प्रेरणा शर्मा(पुत्री श्री दुष्यन्त कुमार शर्मा) की शाही शादी THE SMARNA NEW DELHI में सम्पन्न हुई जिसमें हजारों की संख्या में उपस्थित मेहमानों ने विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का आन्नद लिया । जिसमें अखिल भारतीय वैष्णव (च.स.) विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामचन्द्र वैष्णव मुम्बई, महासचिव श्री एन.डी. निम्बावत एडवोकेट जोधपुर, कोषाध्यक्ष श्री भानुशंकर वैष्णव मुम्बई, डा. राज वैष्णव आई.ए.एस चंडीगढ़, श्री पुष्कर जी हैदराबाद, श्री राजेन्द्र कुमार दिवाकर एडवोकेट जयपुर, उद्योगपति श्री लक्ष्मीकांत वैष्णव उदयपुर,श्री सुरेंद्र जी स्वामीअध्यक्ष अखिल भारतीय रांकावत ब्राह्मण महासभा, दिल्ली श्री अमर दास वैष्णव (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विकास परिषद), श्री रामेश्वर प्रसाद वैष्णव (जिलाध्यक्ष जोधपुर विकास परिषद) अलवर से श्री जगमोहन शर्मा, टीकम चंद शर्मा ,श्री महेश चंद्र शर्मा के अलावा नोएडा दिल्ली, फरीदाबाद आदि अनेको स्थानों के वैष्णव बन्धु प्रमुख है ।

मेहमानों की आवभगत का जिम्मा एलपाईन कोनवेन्ट स्कुल ग्रुप के श्री अतुल उपाध्याय ने बखुबी निभाया । लगातार मेहमानो से मोबाईल, मैसेज एवं वाट््स एप के माध्यम से आने वाले मेहमानो से सम्पर्क साधते हुए रेल्वे स्टेशन से लेकर होटल कलार्क इन एवं बेस्ट वेस्टर्न तक उनको पहुंचने एवं फिर होटलों में उनकी समुचित व्यवस्थाओं की जो सेवाएं दी उससे सबका मन जीत लिया । शाही शादी में राजमहल की तरह सजा VENUE THE SMARNA ने सभी को बहुत आकर्षित किया । कई मेहमानो को तो मोबाईल के जरिये फोटोग्राफी एवं विडियो ग्राफी करते हुए देखा जिसमें कुछ फोटोग्राफ पेश है ।

इससे पूर्व अखिल भारतीय वैष्णव (च.स.) विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री राम चन्द्र वैष्णव मुम्बई के पुत्र कुणाल की शादी होटल वेलकम जोधपुर में, अखिल भारतीय विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जयन्ति भाई वैष्णव के पुत्र सागर की शादी होटल ऐडीसम, गोआ में एवं विकास परिषद एवं ट्रस्ट के श्री लक्ष्मीकांत वैष्णव के पुत्र की उदयपुर में हुई शाही शादियों को अभी तक याद किया जा रहा है ।

श्री आर.के. शर्मा एडवोकेट, श्री वी.के. शर्मा, श्री डी.के. शर्मा, श्री निरज प्रियदर्शी एवं समस्त परिवार जनों को हमारे सम्पूर्ण परिवार की ओर से हार्दिक बधाईयां

एन.डी.निम्बावत, एडवोकेट
9314713779
जोधपुर


Contact For Address

N.D.Nimbawat, Gaurav Nimbawat
"SHREERAM"
106 Shivnath Nagar Suthala, Jodhpur (Raj.)

Contact For Online

Website :- www.vaishnav-samaj.org
E-mail :- Vaishnavwebsite@vaishnav-samaj.org
gauravnimbawat@vaishnav-samaj.org

Contact For Calls

+ 91 9314713779
+ 91 9829098564
+ 91 9252061380

Developed by: M3microtech
All Rights Reserved © 2011 vaishnav-samaj.org