श्री वैष्णव ब्राह्मण समाज विकास सेवा समिति, जयपुर द्वारा चार सम्प्रदाय बावन गौत्र वैष्णव समाज के जोड़ो का सामुहिक विवाह गंगा दषमी गुरूवार दिनांक 31 मई 2012 को शील माता की डूंगरी, चाकसू जयपुर में किया जा रहा है, समिति के महासचिव श्री रामअवतार वैष्णव ने वैष्णव वेबसाईट के डायेक्टर एन.डी.निम्बावत को फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि इस सामुहिक विवाह में दिनांक 31 मई 2012 को प्रातः 10 बजे यज्ञोपवित्र संस्कार, 11 बजे प्रधान कलष एवं अन्य बोलियां, दोपहर 1 बजे कलष यात्रा एवं शोभा यात्रा, 2 बजे अतिथि सत्कार, 3 बजे पाणिग्रहण संस्कार एवं सांय 6 बजे आषीर्वाद एवं विदाई समारोह होगा इस आयोजन में प्रातः 9 बजे से सामुहिक भोज सांय तक चालू रहेगा । समिति के अध्यक्ष श्री रामप्रसाद वैष्णव हाथीपुरा ने बताया कि इस सामुहिक विवाह हेतु सभी व्यवस्थाएं सूचारू रूप से हो रही है और वर-वधु पक्ष को दिनांक 30 मई 2012 को ही सांय 6 बजे तक विवाह स्थल पर उपस्थित होने हेतु अनुरोध किया गया है ताकि सामुहिक विवाह के विभिन्न क्रार्यकमों में देरी ना हो । समिति के कोषाध्यक्ष श्री कैलाष चन्द्र निमावत गोपालपुरा ने बताया कि इस सामुहिक विवाह के आयोजन हेतु रजिस्टेªषन फीस मात्र 1/- रूपये रखा गया है तथा कुल 44 जोड़ो का रजिस्टेªषन हो चुका है।
N.D.Nimbawat,
Gaurav Nimbawat
"SHREERAM"
106 Shivnath Nagar
Suthala, Jodhpur (Raj.)
Website :- www.vaishnav-samaj.org
E-mail :- Vaishnavwebsite@vaishnav-samaj.org
gauravnimbawat@vaishnav-samaj.org
+ 91 9314713779
+ 91 9829098564
+ 91 9252061380