
सुजानगढ़ 29 जुलाई 2012,
राजस्थान के चुरू जिले के सुजानगढ़ कस्बे में वैष्णव जगत (मासिक पत्र) द्वारा सर्व स्वामी समाज प्रतिभा सम्मान समारोह दिनांक 29 जुलाई 2012 को फतेहपुरिया गेस्ट हाऊस, सुजानगढ़ पर आयोजित किया गया । इस भव्य समारोह का शुभारम्भ समारोह के अध्यक्ष रैवासा धाम पीठाधीष्वर अग्रदेवाचार्य श्री राघवाचार्य जी महाराज ने दीप प्रज्वलित कर किया इस समारोह के मुख्य अतिथि गांधी नगर दिल्ली प्रवासी भामाशाह श्री छोटूदास जी स्वामी बीदासर वाले, विषिष्ट अतिथि श्री लक्ष्मी नारायण स्वामी (षोभासर) सदस्य जिला परिषद चूरू, श्री ओम प्रकाश रामावत, श्री पवन रांकावत पूर्व पार्षद सुजानगढ़, श्री मोहनदास भांकड़ा, श्री गोपालदास स्वामी (गोपाल पुरा) श्री मदन दास स्वामी (प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान स्वामी समाज महा सभा) श्री श्याम सुन्दर स्वामी मकराणा महन्त श्री तनसुखदास जी डूंगर बालाजी ने समारोह को भव्यता प्रदान की ।
इस समारोह में चूरू जिले सहित आस-पास के जिलों से लगभग 500 लोगों ने हिस्सा लिया । सवेरे 9.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक चले इस प्रतिभा सम्मान समारोह में कुल 115 बाल-बालिकाओं को शैक्षणिक पुरूस्कार, समाज भामाशाहों एवं विभिन्न क्षैत्रों में उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वाले समाज के लोगो को सम्मानित किया गया । बहुत ही व्यवस्थित ढ़ग से आयोजित इस प्रतिभा सम्मान समारोह के कार्यक्रम का संचालन एवं कार्यक्रम की सम्पूर्ण व्यवस्था का व्यय वैष्णव जगत (मासिक पत्र) प्रकाशक एवं सम्पादक के उर्जावान युवा श्री किषोरदास स्वामी द्वारा किया गया ।
वैष्णव वेबसाईट परिवार की ओर से श्री किषोर दास स्वामी को ऐसे सफल आयोजन के लिए बहुत-बहुत बधाईयां ।