
जोधपुर 12 अगस्त 2012
जोधपुर से प्रकाशित वैष्णव समाज की मासिक पत्रिका वैष्णव वीर अपने सफलतापूर्वक प्रकाशन के पांचवें वर्ष में प्रवेष पर वैष्णव समाज के उत्थान में युवाओं की भागीदारी पर आयोजित की जा रही संगोष्ठी वैष्णव समाज की दषा और दिषा तथा षिक्षा और रोजगारष्में सम्पूर्ण भारतवर्ष के युवाओं को आव्हृान किया गया है । वैष्णव वीर के प्रधान सम्पादक श्री लालदास वैष्णव ने वैष्णव वैब साइट के युवा अवैतनिक प्रबन्धक गौरव निम्बावत, एडवोकेट को जानकारी देते हुए बताया कि इस संगोष्ठी में केवल 21 वर्ष से 45 वर्ष की आयु के युवाओं को आमंत्रित किया जा रहा है ।
श्री लालदास वैष्णव ने यह भी बताया कि मिनी आॅडिटोरियम, सूचना केन्द्र, जोधपुर (राज.) पर रविवार दिनांक 19 अगस्त 2012 को सवेरे 10.15 से प्रारम्भ होने वाली इस संगोष्ठी में श्री अमिताभ योगानन्दी (डायरेक्टर फाईनेन्स-जोधपुर विकास प्राधिकरण, जोधपुर), श्री घनष्याम वैष्णव (जिलाध्यक्ष-भारतीय जनता युवा मोर्चा,जोधपुर) एवं सुश्री रंजु रामावत (प्रदेष महासचिव-युथ कांग्रेस) को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है । युवा शक्ति को नये सिरे से संगठित कर समाजोत्थान की धारा से जोड़ने के इस प्रयास को सफल बनाने के लिये वैष्णव समाज के सभी युवाओं से अपील की जाती है ।
विनित
लालदास वैष्णव9314209556, महावीर वैष्णव 9828396905, राजन वैष्णव 9694368001, अशोक कुमार खोजी 9829398139