
बांसवाड़ा
वैष्णव समाज के लिए वैष्णव वेबसाईट के बाद एक प्रसन्नता का विषय कि वैष्णव समाज की आॅन लाईन पत्रिका वैष्णव टूडे इन्टरनेट पर उपलब्ध है । दिनांक 7 जुलाई 2012 को बांसवाड़ा में पण्डित जयप्रकाष वैष्णव ‘‘गुरूजी‘‘ के कर कमलों द्वारा एक विषाल आयोजन में वैष्णव टुडे आॅन लाईन पत्रिका का लोकार्पण किया गया । वैष्णव टूडे के टीम के संस्थापक श्री विजय कृष्ण वैष्णव, डायेक्टर सर्व श्री शंकर वैष्णव एवं श्री राजेन्द्र अधिकारी, चीफ ऐडीटर श्री राजेन्द्र वैष्णव, वाईस प्रसिडेन्ट मौनिका वैष्णव, वाईस प्रसिडेन्ट न्यूज मार्केटिंग श्री कुलदीप गृहस्थी एवं श्री कल्पेष वैष्णव के अर्थक प्रयासों से तैयार की गई वैष्णव समाज की इस प्रथम आॅन लाईन पत्रिका www.vaisshnavtoday.com के माध्यम से वैष्णव समाज को हाईटेक किये जाने का प्रंशसनीय प्रयास है इस आॅन लाईन पत्रिका के जरिये वैष्णव समाज के बन्धु विश्व के किसी भी कौने में वैष्णव समाज के बारे में तुरन्त जानकारी प्राप्त कर सकेंगे । वैष्णव वेबसाईट परिवार की ओर से वैष्णव टूडे आॅन लाईन पत्रिका की टीम के सदस्यों को बहुत-बहुत बधाईयां !
सम्पर्क सूत्र:-
राजेन्द्र वैष्णव - 09887707878, ईमेल vaishnavtoday@gmail.com