
जोधपुर। 9 सितम्बर 2012
सूर्य नगरी जोधपुर की सूरसागर की प्राकृतिक पहाडि़यों के बीच स्थित डूंगरिया महादेव मन्दिर पर रविवार दिनांक 9 सितम्बर को श्री चतुः सम्प्रदाय वैष्णव ब्राह्मण समाज, गुलाबसागर, जोधपुर संस्था का स्नेह मिलन सानन्द सम्पन हुआ जिसमें सैकड़ों समाज बन्धु उपस्थित हुऐ मध्यान्ह 12.30 बजे जैतारण गोपालद्वारा के महंत श्री मगनीरामदासजी महाराज के कर कमलों से श्री रामानन्दजी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्जवलन के साथ ही समारोह का शुभारंभ हुआ। मंचासीन मुख्य अतिथि श्री रामस्वरूपजी वैष्णव,विशिष्ट अतिथि श्री बाबूलालजी योगानन्दी, श्री खेमदास वैष्णव, श्री रामेश्वरदास वैष्णव-पाल एवं श्रीमती गोमतीदेवी वैष्णव (खाबड़ा) थे तथा समारोह की अध्यक्षता श्री मदनदासजी पालासनी ने की।मंचासीन अतिथियों का माला, साफा, स्मृति चिन्ह से संस्था अध्यक्ष श्री मदनदास संत ने स्वागत किया तथा स्वागत उद्बोधन से आगुन्तक समाज बंधुओं का शब्दों के माध्यम से स्वागत किया। इस आयोजन में 70 वर्ष से अधिक आयु के समाज के वरिष्ठ नागरिकों का ‘समाज वट वृक्ष’ के नाम से सम्मान किया गया। इस सम्मान के तहत लगभग 70 आवेदन आए जिनमें चार वरिष्ठ जोड़ों का ही सम्मान संस्था को करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इन्हें साफा, शाॅल, मोमेन्टो एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। सभी वट वृक्ष से सम्मानित होने वालों को वैष्णव वीर मासिक पत्रिका की तरफ से वैष्णव अलंकरणों से सुसज्जित आकर्षक प्रशस्ति पत्र दिया गया जिसकी सर्वत्र प्रशंसा की गई।
संस्था के कोषाध्यक्ष श्री कुंजबिहारी गोडि़य ने संस्था की आर्थिक स्थिति का विवरण करते हुए समाज बंधुओं से संस्था को आर्थिक सहयोग प्रदान करने की अपील की, जिसका सकारात्मक प्रभाव नजर आया और संस्था के काउण्टर पर सहयोग राशि देने वालों की कड़ी सी लग गई तत्पश्चात महामंत्री श्री अशोक कुबावत ने अपने उद्बोधन में उपस्थित सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए वैष्णव समाज की एकजुटता पर जोर देने की बात कही। उन्होंने इस स्नेह मिलन में आर्थिक सहयोग प्रदान करने वाले प्रायोजक श्री दयानन्द टीलावत, श्री रामस्वरूप वैष्णव का भी तहेदिल से आभार प्रकट किया। सिवांची गेट स्वर्गाश्रम का जीर्णोद्वार किया गया जिसमें विशिष्ट आर्थिक सहयोग प्रदान करने वाले को भामाशाह सम्मान से माला, साफा, मोमेन्टो एवं प्रशस्ति पत्र देकर अलंकृत किया गया इसके बाद प्रशासनिक सेवाओं में विशिष्ट पदों पर पदोन्नति होने वाले प्रशासनिक अधिकारियों को माल्यार्पण कर मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। सम्मान की कड़ी में गुलाबसागर संस्था ने समाज की सात विशिष्ट हस्तियों का सम्मान किया जिनमें श्री कल्याणदासजी लश्करी (प्रेमविलास नमकीन), श्री दयानन्दजी टीलावत (काजू कतली), श्री रामस्वरूपजी वैष्णव (जोधपुर नमकीन एण्ड स्वीट्स), श्री अमिताभजी योगानन्दी (वित्त निदेशक, जेडीए), श्री बाबूलालजी योगानन्दी (प्रोपर्टी डीलर-पाली), श्री नन्दकिशोरजी टीलावत (फेमस बाॅटलिंग), श्री प्रभुदयालजी निम्बावत (कचहरी फाटक) का सम्मान मोमेन्टो, साफा एवं माला से किया गया। समाज संस्था की ओर से सभी संस्थाओं को एकजुट होकर एक मंच पर आने की योजना संस्था के सह सचिव राजन वैष्णव ने प्रस्तुत करते हुए बताया कि श्री चतुः सम्प्रदाय वैष्णव ब्राह्मण समाज गुलाबसागर, जोधपुर जो कि भारत की सर्वप्रथम रजिस्टर्ड संस्था है उसने सभी सामाजिक संगठनों को एक मंच पर लाने की अनूठी पहल कर एकता का बिगुल बजाया है। संस्था ने न्यूनतम साझा कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए सभी संगठनों को इसमें शामिल होने का आव्हान करते हुऐ जोधपुर की सभी संस्थाओं के अध्यक्ष, महासचिव (महामंत्री) एवं कोषाध्यक्ष एक स्थान पर बैठकर वैष्णव महासंघ के गठन की बात कही ।
इस आयोजन में समाज के 135 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टो देकर उनका हौसला बढ़ाया गया जिसमें सर्वप्रथम पीपाड़ शहर के सी.ए. बने श्री पंकज वैष्णव का सम्मान किया गया। सम्मान के लम्बे सिलसिले को समाज बंधुओं ने बड़ी धैर्यता से शांतिपूर्वक, शालीन तरीके से चलने दिया तथा प्रत्येक सम्मानित होने वाले का तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया गया । संस्था के सह सचिव श्री लालदास वैष्णव जो कि वैष्णव वीर के सम्पादक भी है उन्होंने हर गतिविधि को अपने कैमरे में कैद किया। समारोह के अंत में महामंत्री श्री अशोककुमार कुबावत ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए स्नेहभोज रूपी भोजन प्रसादी लेने का सभी बंधुओं का आग्रह किया। तत्पश्चात दाल, बाटी (बाफला), चूरमा का सभी समाज बंधुओं ने आनन्द लिया । कोषाध्यक्ष कुंजबिहारी शर्मा ने बताया कि समारोह को सफल बनाने में सर्वश्री ओमजी लश्करी, दयानन्द टीलावत, ओमप्रकाश वैष्णव, अनिल वैष्णव, सुनील एच.वैष्णव, लालदास टीलावत, राजन वैष्णव, अशोक खोजी, हरीश तत्ववेदी, कमल योगानन्दी, धनंजय टीलावत, भंवरलाल रामावत, अशोक चारभुजा आदि कार्यकर्ताओं का सराहनीय सहयोग रहा।