श्री स्वामी समाज सभा, श्री गंगानगर के चुनाव सम्पन्न, रामकरण स्वामी अध्यक्ष, बलराम स्वामी मंत्री एवं राजेष स्वामी कोषाध्यक्ष चुने गये

Posted Date : 2012-09-20
श्री गंगानगर
श्री स्वामी समाज सभा, श्री गंगानगर के चुनाव बड़े सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुए जिसमें अध्यक्ष पद हेतु श्री रामकरण स्वामी चुने गये उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्धंद्धी श्री सुलतानाराम को 23 वोटों से पराजित किया, श्री रामकरण स्वामी को कुल 475 वोट मिले, साथ ही उपाध्यक्ष पद हेतु श्री गोकुल स्वामी (एडवोकेट) विजय हुए, उनको कुल 419 मत मिले, श्री भंवरलाल स्वामी को 56 मतों से पराजित करते हुए कुल 486 मत प्राप्त कर श्री बलराम स्वामी (एडवोकेट) पुनः मंत्री बने ।
इस चुनाव में कोषाध्यक्ष पद के लिए श्री राजेश स्वामी (15 जैड) पुनः विजय रहे उन्होंने ने श्री मनोहरलाल स्वामी को 67 मतों से पराजित किया, श्री राजेश स्वामी को 482 व श्री मनोहरलाल स्वामी को 415 मत मिले। संगठन मंत्री के पद पर श्री सुभाष स्वामी चुने गये, उन्हें 484 व उनके प्रतिद्धंद्धी को 430 मत मिले । प्रचार मंत्री के पद पर श्री सोहनलाल को 419 मत प्राप्त हुए । भण्डार मंत्री के पद पर श्री रामेष्वर लाल स्वामी, सहमंत्री पद पर डाॅ ओमप्रकाष स्वामी 15 जैड, व आय व्यय परिक्षक के पद पर श्री रामगोपाल स्वामी (एडवोकेट) पूर्व में ही निर्विरोध चुने लिये गये थे। श्री स्वामी समाज सभा के चुनाव कई वर्षो के बाद होने से चुनाव के दौरान भारी भीड़ रही लेकिन लोगो में प्रेम और उत्साह था और बहुत सौहार्दपूर्ण वातारण था, इस चुनाव में महिलाओं ने भी अपनी उपस्थिति से एक नई परम्परा को प्रारम्भ किया, दिन भर वर्षा होने के बावजूद लोगो ने लम्बी कतार में लग कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया । नवनिर्वाचित समस्त पदाधिकारियों ने सम्पूर्ण स्वामी समाज के लोगो को धन्यवाद दिया ।

Contact For Address

N.D.Nimbawat, Gaurav Nimbawat
"SHREERAM"
106 Shivnath Nagar Suthala, Jodhpur (Raj.)

Contact For Online

Website :- www.vaishnav-samaj.org
E-mail :- Vaishnavwebsite@vaishnav-samaj.org
gauravnimbawat@vaishnav-samaj.org

Contact For Calls

+ 91 9314713779
+ 91 9829098564
+ 91 9252061380

Developed by: M3microtech
All Rights Reserved © 2011 vaishnav-samaj.org