श्री वैष्णव बैरागी धर्मषाला ट्रस्ट, उज्जैन (म.प्र.) की साधारण सभा सम्पन्न, धर्मषाला के निर्माण में सहयोगियों का अभिनन्दन एवं प्रतिभाषाली छात्र-छात्राओं का सम्मान कार्तिक पूर्णिमा 28 नवम्बर 2012 को
उज्जैन
श्री वैष्णव बैरागी धर्मषाला ट्रस्ट उज्जैन (म.प्र.) की दिनांक 24 जुलाई 2012 नागपंचमी को नव गठित कार्यकारिणी की साधारण सभा समाज धर्मषाला उज्जैन पर सम्पन्न हुई इस साधारण सभा की अध्यक्षता महन्त श्री रघुनाथ जी बैरागी (बाणिया खेड़ी) ने की, मुख्य अतिथि महन्त श्री बजरंग दास जी खतौली जिला कोटा, महन्त श्री महावीर दास जी तारोट, महन्त श्री तिलक दास जी बैरागी अरनिया कलां, मा. सा. श्री पूरण दास जी वैष्णव कनोद रहे ।
साधारण सभा के प्रारम्भ में भगवान श्री विष्णु के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित किया गया एवं तत्पष्चात् मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया ट्रस्ट सचिव श्री भगवान दास वैष्णव ने ट्रस्ट का परिचय देते हुए ट्रस्ट का वर्ष 2011-12 का आय-व्यय तथा इस वर्ष हुए 19 वे सामुहिक विवाह का आय-व्यय प्रस्तुत किया तथा वर्ष 2012-13 के नये सत्र का अनुमानित बजट प्रस्तुत किया । उपस्थित लोगों ने सचिव महोदय द्वारा प्रस्तुत आय-व्यय का करतल ध्वनि से अनुमोदन किया । इस साधारण सभा में समाज बन्धुओं ने धर्मषाला के निर्माण एवं विकास पर अपने विचार व्यक्त किये एवं जो निर्माण कार्य चल रहा है उसकी गति एवं प्रगृति पर सन्तोष व्यक्त करते हुए उसको सराहा । धर्मषाला के लिए आर्थिक सहयोग के सम्बन्ध में क्षैत्रीय उपाध्यक्षों से अधिक आर्थिक सहयोग प्राप्त हो इस पर विचार किया गया तथा धर्मशाला निर्माण में अब तक जिन समाज बन्धुओं ने सहयोग किया उनका ट्रस्ट अध्यक्ष एवं अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम के संचालक श्री लाखन दास वैष्णव द्वारा मनोनित क्षैत्रीय उपाध्यक्षों के नामों की सूची का वाचन किया । तत्पष्चात् अध्यक्ष श्री विजेन्द्र कुमार बैरागी ने तयसुदा निर्धारित साधारण सभा जो प्रतिवर्ष कार्तिक पूर्णिमा को आयोजित की जाती है उसकी घोषणा की और इस आगामी साधारण सभा में धर्मषाला के निर्माण में सहयोग करने वाले समाज बन्धुओं के अभिनन्दन एवं समाज के वर्ष 2012 की वार्षिक परीक्षाओं में प्रथम आने वाले प्रतिभाषाली छात्र-छात्राओं को सम्मान किये जाने की घोषणा की ।
कार्यक्रम की समाप्ति से पूर्व सभी ने सेवा संघ के पूर्व सचिव श्री सत्यनारायण ‘तरूण‘ , श्री बजरंगदास विरक्तप्ता, धर्मषाला के कर्मठ कार्यकर्ता श्री मोहनदास बैरागी महीदपुर रोड़ के निधन पर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की, अन्त में श्री मोहनदास बैरागी देवास द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया ।