प्रतिष्ठित साहित्यकार संत श्री हनुवंत किंकर जी महाराज द्वारा रचित श्री किंकर रामायण राजस्थानी (हिन्दी भावार्थ सहित) का विमोचन काशाी पीठ के जगद्गुरू श्री रामानन्दाचार्य श्री रामनरेशाचार्य कर कमलों द्वारा रविवार दिनांक 5 फरवरी 2012 को सुबह 10.30 बजे से स्थान रामद्वारा, गांधी मूर्ति, पाली में किया जा रहा है, जिसमें वैष्णव समाज के श्री जयन्ती भाई, मुम्बई राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय वैष्णव (चतुः सम्प्रदाय) विकास परिषद, मुम्बई एवं श्री रामचन्द्र जी कराड़ी, मुम्बई राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय वैष्णव (चतुः सम्प्रदाय) विकास ट्रस्ट, मुम्बई वैष्णव समाज के डाॅ धनदास वैष्णव अध्यक्ष वैष्णव समाज संस्थान, जोधपुर एन.डी.निम्बावत एडवोकेट, कन्हैयालाल वैष्णव, राजेन्द्र वैष्णव, राजेन्द्र गोयल, सुरेन्द्र स्वामी सहित वैष्णव समाज के अनेको गणमान्य नागरिक सिरकत कर रहे है। इस भव्य समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर पाली श्री नीरज के. पवन एवं पुलिस अधीक्षक पाली श्री अजयपाल लाम्बा तथा अति विशिष्ट अतिथि ए डी एम पाली श्री हरफूलसिंह यादव, अखिल भारतीय ब्राह्मण राकांवत समाज, दिल्ली के अध्यक्ष श्री बाबूलाल शर्मा (तख्तगढ़) तथा अखिल भारतीय राकांवत समाज नई दिल्ली के समन्वयक श्री यमुना प्रसाद पेशवा जोधपुर समारोह की भव्यता बढ़ायेंगे । इस आयोजन की व्यवस्था में श्री शान्तिलाल जी माली, मंथन सिनेमा के पास पाली, एवं श्री बाबूलाल जी पुत्र श्री पूसाराम जी गांव नांदिया हाल रामदेव रोड़ पाली की ओर से भोजन की व्यवस्था तथा श्री सी.एम. वैष्णव रघुप्रसाद जी सिन्धी काॅलोनी, पाली तथा नित्यप्रकाश जी वैष्णव राम नगर पाली निजी सहायक उप जिला कलेक्टर पाली की ओर से नाश्ता एवं प्रसादी की व्यवस्था की गई है श्री सत्यनारायण वैष्णव सागर प्रोपर्टी डीलर की ओर से भी इसमें विशेष सहयोग दिया गया है ।
N.D.Nimbawat,
Gaurav Nimbawat
"SHREERAM"
106 Shivnath Nagar
Suthala, Jodhpur (Raj.)
Website :- www.vaishnav-samaj.org
E-mail :- Vaishnavwebsite@vaishnav-samaj.org
gauravnimbawat@vaishnav-samaj.org
+ 91 9314713779
+ 91 9829098564
+ 91 9252061380