धन्नावंषी वैष्णव स्वामी समाज का प्रथम सामुहिक सम्मेलन दिल्ली में सम्पन्न

Posted Date : 2012-09-28
धन्नावंषी वैष्णव स्वामी समाज का प्रथम सामुहिक सम्मेलन दिल्ली में सम्पन्न हुआ । आयोजन की शुरूआत धार्मिक माहौल में गणेष वंदना व कृष्णदास एण्ड पार्टी के संगीतमयी सुन्दर काण्ड से हुई । इस सामुहिक सम्मेलन में दिल्ली प्रदेष के समस्त धन्नावंषी वैष्णव स्वामी समाज के लोगों की डायरेक्ट्री बनाने व भविष्य में दिपावली व होली स्नेह मिलन का आयोजन करने की घोषणा की गई, कार्यक्रम में स्वामी समाज के लोगों ने अपने -अपने विचार रखे तथा उन विचारों पर सकारात्मक रूख दिखाते हुए सभी ने एक स्वर में समाज में एकता, षिक्षा में जाग्रती, गरीब छात्रों को छात्रवृति व सामुहिक विवाह जैसे कार्यक्रमों का आयोजन करने की बात कही तथा तन,मन एवं धन से सहयोग करने का आष्वासन दिया ।
कार्यक्रम में धन्नावंषी समाज के सर्वश्री रामचन्द्र कड़वा, रामफल स्वामी दिल्ली, देवमित्र बुगलिया सारगसर, मोटाराम स्वामी, गोपाल स्वामी आबसर, सीताराम डुगरास आथूणा, बलराम स्वामी, राधेष्याम जिनरासर, जितमल कड़वा, रामचन्द्र सारगसर, राधेष्याम बिदासर, शंकरदास सारगसर, सुरेष बीदासर, सुखदास डिडवाना, आलोक सुजानगढ़, मांगीलाल लूहारा, इन्द्रदास आबसर, रामनारायण बिदासर, खेमदास सुजानगढ़ एवं भंवरदास स्वामी सहित सैकड़ों की संख्या में लोगो ने उपस्थित होकर आयोजन की शोभा बढ़ाई ।
इस सम्मेलन का आयोजन धन्नावंषी नवयुवक परिषद गांधीनगर द्वारा किया गया । क्रार्यक्रम का संचालन धन्नावंषी नवयुवक मण्डल के प्रमुख व वैष्णव जगत मासिक पत्र के दिल्ली प्रदेष ब्यूरो श्री बनवारी स्वामी विधासर ने किया । कार्यक्रम के अन्त में सभी लोगों ने राजस्थानी सामुहिक भोज का लुप्त उठाया ।

Contact For Address

N.D.Nimbawat, Gaurav Nimbawat
"SHREERAM"
106 Shivnath Nagar Suthala, Jodhpur (Raj.)

Contact For Online

Website :- www.vaishnav-samaj.org
E-mail :- Vaishnavwebsite@vaishnav-samaj.org
gauravnimbawat@vaishnav-samaj.org

Contact For Calls

+ 91 9314713779
+ 91 9829098564
+ 91 9252061380

Developed by: M3microtech
All Rights Reserved © 2011 vaishnav-samaj.org