प्रान्तीय वैष्णव ब्राह्मण समाज, जयपुर की कार्यकारिणी की घोषणा एवं शपथ-ग्रहण समोराह जयपुर में सम्पन्न

Posted Date : 2012-09-02
प्रान्तीय वैष्णव ब्राह्मण समाज, जयपुर के नव निर्वाचित प्रान्तीय अध्यक्ष श्री चेतन कुमार वैष्णव ने दिनांक 2 सितम्बर 2012 को अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें श्री मूल चन्द वैष्णव, गोविन्दपुरा को कार्यकारी अध्यक्ष, श्री कन्हैयालाल वैष्णव, हुरड़ा भीलवाड़ा,श्री ललित शर्मा, जयपुर, श्री राजेष कुमार शर्मा,एडवोकेट,जयपुर, श्री सीताराम वैष्णव, डाबर टोंक, श्री केदार मल वैष्णव,डारडा हिन्द टोंक को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्री राकेष शर्मा, जयपुर, श्री घनष्याम शर्मा, दौसा, श्री राम प्रसाद वैष्णव, हाथीपुरा, जयपुर, श्री गोर्वधन(कन्छुजी) सांगानेर, जयपुर, श्री प्रहलाद जी पीटीआई, टोंक, श्री दिलीप वैष्णव सांगानेर, जयपुर, श्री विजय रामावत, भीलवाड़ा, श्री नानूराम भांकरोटा, जयपुर, श्री राजेन्द्र कुमार शर्मा शाहपुरा, श्री मोहनलाल चरणगढ़ वाले, जयपुर को उपाध्यक्ष, श्री शंकरलाल शर्मा, जयपुर को महासचिव, श्री बाबूलाल कष्यप, जयपुर को संयुक्तमहासचिव, श्री अषोक स्वामी, जयपुर को कोषाध्यक्ष, श्री भीम सैन शर्मा, श्री प्रभुलाल बैरागी,टीआरए,देवली, टोंक को सहकोषाध्यक्ष, श्री लोकेश शर्मा, मालपुरा, श्री रामस्वरूप खेडी वाले, निवाई, श्री रामनिवास भीमडावास, अजमेर, श्री राजाराम माधवचार्य, टोंक, श्री राधेष्याम वैष्णव एड,सवाईमाधोपुर, श्री घनष्याम वैष्णव एड.,जैतारण,पाली, श्री गोवर्धन वैष्णव, गजसिंहपुरा, जयपुर, श्री नन्दकिषोर वैष्णव, जयपुर, श्री रामावतार वैष्णव, मदारकला वाले, श्री सीताराम वैष्णव झोटवाड़ा, जयपुर को सचिव, श्री वी.पी.शर्मा,जयपुर, श्री नाथूलाल वैष्णव, बून्दी, श्री सत्यनारायण वैष्णव, भीलवाड़ा श्री दिनेष शर्मा, हीदा की मोरी,जयपुर, श्री मणीराम स्वामी, श्रीगंगानगर, श्री जगमोहन शर्मा,अलवर, श्री महावीर वैष्णव, सांभर, श्री श्यामसुन्दर रामावत, नागौर, श्री दुर्गाप्रसाद शर्मा, मोरीजा, जयपुर, श्री आत्माराम वैष्णव, जयपुर, श्री सत्यनारायण कपासन, चितौडगढ़, श्री मदनलाल वैष्णव, मेड़ता नागौर को सचिव, श्री एस.एस. वैष्णव, जयपुर को मुख्य सलाहकार, श्री लालचन्द्रशर्मा नानतोडी,जयपुर को संयोजक, श्री सीताराम वैष्णव, डाबर,टोंक को संयोजक छात्रावास एवं श्री हनुमान सहाय शर्मा जगतपुरा,जयपुर अध्यक्ष जयपुर बनाया गया ।
समारोह के मुख्य अतिथि पूर्वमंत्री बानसूर विधायक श्री रोहिताष शर्मा (वैष्णव), विषिष्ट अतिथि सर्व ब्राह्मण महासभा राजस्थान के अध्यक्ष सुरेष मित्रा व भाजयुमो के प्रदेष महामंत्री हेमन्त लावा थे । समारोह में मंचस्थ विषेष अतिथियों में डाॅ डी.डी. निम्बावत, डाॅ एस.एस. वैष्णव, पुजारी महासभा के प्रदेष अध्यक्ष खेमदास वैष्णव सहित सभी अतिथियों व वक्ताओं ने उपस्थिति समाज जनों में समाज हित में सामाजिक एकता मजबूत करने व समाज को आगे बढ़ाने पर जोर दिया । समारोह के मुख्य अतिथि श्री रोहिताष शर्मा ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई ।
समारोह में प्रान्तीय अध्यक्ष श्री चेतन कुमार वैष्णव ने नवगठित कार्यकारिणी की वार्षिक योजना प्रस्तुत करते हुए संगठन के विस्तार, जयपुर समाज भवन के अधूरे निर्माण कार्यों को पूरा करने, समाज में षिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए प्रतिभाओं का सम्मान करने, सामुहिक विवाह सम्पन्न कराने की भावी रणनीति समाज के सामने प्रस्तुत की । प्रान्तीय समारोह में समाज हित में योगदान करने वाले भामासाहोें, पत्रकारों, प्रतिभाओं का सम्मान अतिथियों द्वारा किया गया । कार्यक्रम में सांस्कृतिक नृत्य व गायन का आयोजन भी पारूल शर्मा की देखरेख में सम्पन्न हुआ ।

Contact For Address

N.D.Nimbawat, Gaurav Nimbawat
"SHREERAM"
106 Shivnath Nagar Suthala, Jodhpur (Raj.)

Contact For Online

Website :- www.vaishnav-samaj.org
E-mail :- Vaishnavwebsite@vaishnav-samaj.org
gauravnimbawat@vaishnav-samaj.org

Contact For Calls

+ 91 9314713779
+ 91 9829098564
+ 91 9252061380

Developed by: M3microtech
All Rights Reserved © 2011 vaishnav-samaj.org