अखिल राजस्थानी पुजारी महासभा के प्रतिनिधी मण्डल ने महासभा के प्रदेष अध्यक्ष खेमदास वैष्णव के नेतृत्व में मुख्य मंत्री अषोक गहलोत के साथ गत 21 जुलाई को मुख्यमंत्री आवास पर वार्ता कर पुजारी किसानों की मन्दिर डोली भूमि की समस्या का शीघ्र समाधान करने की मांग की मुख्यमंत्री से वार्ता के बाद महासभा के प्रान्तीय पदाधिकारियों ने बैठक आयोजित कर पुजारी काष्तकारों के अधिकारों के प्रति सरकार के ढूलमूल रवैया की निन्दा कर चर्चा की ।
पुजारी महासभा की मुख्य मांग 1991 के राज्य सरकार के आदेषों से पुजारी काष्तकारों के नाम विलोपन से उत्पन्न समस्या का निस्तारण कर पुजारी काष्तकारों के नाम पुनः राजस्व रिकार्ड में दर्ज करवाकर आम काष्तकार की भांति पुजारी काष्तकार को भी सभी सरकारी सुविधाएं मुहैया कराने की मांग सरकार से की ।
पुजारी महासभा के महासचिव श्रवणदास ने बताया कि पुजारी महासभा आन्दोलन को अधिक तीव्र करेगी जो सरकार के लिए दुष्परिणाम दायक होगी । मुख्यमंत्री के साथ वार्ता में प्रदेष अध्यक्ष खेमदास वैष्णव महासचिव श्रवणदास, प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य तथा सभी जिला व तहसील के अध्यक्ष भी उपस्थित थे ।