वैष्णव समाज के बीकानेर निवासी युवा श्री बृजमोहन रामावत के सम्पादन एवं प्रकाषन में प्रकाषित हो रहे दैनिक समाचार पत्र ‘‘लाॅयन एक्सप्रेस‘‘ का 19 अक्टूबर 2012 को एक वर्ष पूर्ण होने जा रहा है इसी उपलक्ष में लाॅयन एक्सप्रेस का वार्षिकोत्सव 14 अक्टूबर 2012 को गंगाशहर स्थित हंसा गेस्ट हाऊस, बीकानेर में मनाया जायेगा ।
इस अवसर पर राजस्थान सरकार के सूचना मंत्री माननीय श्री जितेन्द्र सिंह, गृह राज्यमंत्री श्री विरेन्द्र बेनीवाल, श्री अर्जुनराम मेघवाल एम.पी. बीकानेर, श्री रामेष्वर लाल डूडी जिला प्रमुख बीकानेर, श्री भवानी शंकर शर्मा महापौर बीकानेर, श्री कन्हैयालाल झंवर संसदीय सचिव राजस्थान सरकार, हाजी मकसुद अहमद यू.आई.टी. चैयरमेन बीकानेर, डाॅ बी.डी. कल्ला अध्यक्ष वित्त आयोग राजस्थान, गोपाल जोषी विधायक, सुश्री सिद्धि कुमारी विधायक, विष्वनाथ मेघवाल विधायक, मंगलाराम गोदारा विधायक इत्यादि के अलावा अन्य कई प्रमुख गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित होंगे एवं वैष्णव समाज की इस बहुमुखी युवा प्रतिभा का हौसला अफजाई करेंगे इस अवसर पर वैष्णव समाज के लोगो को भी विषेष रूप से आमन्त्रित किया जा रहा है ।