अखिल भारतीय वैष्णव (च.स.) विकास परिषद एवं ट्रस्ट, मुम्बई की जिला शाखा नागौर की ओर से एक सम्मान समारोह एवं परिचय सम्मेलन रविवार दिनांक 28 अक्टूबर 2012 सवेरे 10 बजे मेघवाल पंचायत भवन, सिविल लाईन, मेड़ता सिटी जिला नागौर में आयोजित किया जा रहा है, इस आयोजन में वैष्णव समाज के नागौर जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह एवं युवक-युवति परिचय सम्मेलन का कार्यक्रम रखा गया है।
जिला शाखा नागौर के अध्यक्ष पवन वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन में विकास परिषद एवं ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री जयन्ती भाई बी. वैष्णव एवं श्री रामचन्द्र जी वैष्णव सहित परिषद व ट्रस्ट के कई पदाधिकारी उपस्थित होंगे साथ ही भारत वर्ष के कोने -कोने से वैष्णव समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित होने की संभावना को देखते हुए इस कार्यक्रम को बड़ा ही भव्य तरीके से किये जाने हेतु वैष्णव (च.स.) विकासषील युवा संस्थान (यंग फोर्स राजस्थान) एवं अ.भा. वैष्णव (च.स.) विकास परिषद युवा संगठन जिला नागौर मेड़ता सिटी जिला - नागौर ने संयुक्त रूप से तैयारियां शुरू कर दी है ।