वैष्णव समाज संस्थान्, जोधपुर (राजस्थान) की आमसभा, दिपावली स्नेहमिलन व सम्मान समारोह दिनांक 18 नवम्बर 2012 को जोधपुर में।

Posted Date : 2012-10-29
                    वैष्णव समाज संस्थान्, जोधपुर (रजि.) की आम सभा, दिपावली स्नेहमिलन-2012, समाज में विषिष्ट योगदान देने वाले समाज सेवियों का सम्मान तथा 8 वीं कक्षा से ऊपर की कक्षाओं में 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले जोधपुर जिले के वैष्णव छात्र-छात्राओं को प्रात्सोहन पुरूस्कार देने का आयोजन रविवार दिनांक 18 नवम्बर 2012 को कुबेरगढ़ (गोयल डेयरी फार्म) चोपासनी श्रीनाथ मन्दिर रोड़, चोपासनी गांव जोधपुर पर किया जायेगा ।

                    वैष्णव समाज संस्थान, जोधपुर के अध्यक्ष डाॅ धनदास वैष्णव ने बताया कि इस आयोजन की व्यवस्था हेतु अलग-अलग समितियां बनाई गई है । दिनांक 21.10.2012 को संस्थान के उपाध्यक्ष श्री पीपलदास वैष्णव की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें समारोह को सफल बनाने हेतु विचार-विमर्श किया गया । संस्थान के महासचिव श्री श्याम प्रकाष शर्मा ने बताया कि इस आयोजन में महन्त श्री मंगनीराम दास जी तत्ववेदी जैतारण जिला पाली, श्री जयन्ती भाई बी. वैष्णव (राष्ट्रीय अध्यक्ष अ.भा. वैष्णव (च.स.) विकास परिषद्, मुम्बई) एवं श्री रामचन्द्र वैष्णव (राष्ट्रीय अध्यक्ष अ.भा. वैष्णव (च.स.) विकास ट्रस्ट, मुम्बई) मुख्य अतिथि होंगे एवं श्री अमिताभ योगानन्दी (आर.ए.एस.) डायरेक्टर फाईनेंश जे.डी.ए, जोधपुर, श्री बृजमोहन रामावत सम्पादक एवं प्रकाशक लाॅयन एक्सप्रेस, बीकानेर, श्री गजेन्द्र शर्मा, मथुरा (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष परिषद), श्री इन्द्रजीत वैष्णव, कान्दीवली (उपाध्यक्ष परिषद), श्री भगवान वैष्णव, उदयपुर (उपाध्यक्ष परिषद), श्री लखनदास वैष्णव, छतीसगढ़ (महासचिव परिषद), श्री प्रमोद रामावत ‘प्रमोद‘ नीमच (म.प्र.), श्री सुखराम बोला (विश्नोई), भवाद, श्री यमुना प्रसाद पेशवा, आनन्द भवन, जोधपुर एवं श्री राजेन्द्र गोयल, कुबेरगढ़, जोधपुर विशिष्ठ अतिथि होंगे । इस आयोजन में वैष्णव समाज के राजनैतिक क्षैत्र में अपना प्रभुत्व रखने वाले जोधपुर जिले के सुश्री रंजू रामावत (महासचिव एन.एस.यू.आई. एवं पीसीसी सदस्या), श्री खेमदास वैष्णव (प्रदेशाध्यक्ष अखिल राजस्थान पुजारी महासभा),श्री घनश्याम वैष्णव (पूर्व जिलाध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा), श्री सत्यनारायण रामावत पार्षद वार्ड नम्बर 8 भाजपा का भी सम्मान संस्थान द्वारा किया जायेगा । अखिल भारतीय वैष्णव धर्मषाला, हरिद्वार हेतु संस्थान् के माध्यम से अपना आर्थिक सहयोग देने वाले समाज सेवियों का भी सम्मान संस्थान द्वारा किया जायेगा ।

                     मुख्य संयोजक श्री एन.डी.निम्बावत, एडवोकेट ने बताया कि इस आयोजन में भारत वर्ष के कोने-कोने से वैष्णव समाज के गणमान्य समाज बन्धु उपस्थित होंगे है जिनके ठहरने व भोजन की व्यवस्था इस हेतु आयोजन स्थल पर रखी गई है, संस्थान् द्वारा वैष्णव समाज के लोगो से इस आयोजन में उपस्थित होकर समारोह को सफल बनाने हेतु अपील की जाती है, आयोजन की अधिक जानकारी हेतु निम्न से सम्पर्क किया जा सकता है:-

डाॅ धनदास वैष्णव, अध्यक्ष 094131-26368
श्याम प्रकाष शर्मा, महासचिव 09414135350
नरेन्द्र कुमार अग्रावत, कोषाक्ष्यक्ष 08947853737
एन.डी.निम्बावत, एडवोकेट, मुख्य संयोजक 09314713779
अमरदास वैष्णव, जिला संयोजक 09460048898
सुनील एच. वैष्णव, समन्वयक 09530400696

Contact For Address

N.D.Nimbawat, Gaurav Nimbawat
"SHREERAM"
106 Shivnath Nagar Suthala, Jodhpur (Raj.)

Contact For Online

Website :- www.vaishnav-samaj.org
E-mail :- Vaishnavwebsite@vaishnav-samaj.org
gauravnimbawat@vaishnav-samaj.org

Contact For Calls

+ 91 9314713779
+ 91 9829098564
+ 91 9252061380

Developed by: M3microtech
All Rights Reserved © 2011 vaishnav-samaj.org