रविवार दिनांक 18 नवम्बर 2012 को चैपासनी, जोधपुर में स्थित ‘‘कुबेरगढ़ प्रांगण‘‘ में वैष्णव समाज संस्थान, जोधपुर की आम सभा, दिपावली स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह 2012 का आयोजन किया गया जिसमें महन्त श्री मगनीराम दास वैष्णव, जैतारण जिला पाली, अखिल भारतीय वैष्णव (च.स.) विकास परिषद एवं ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री जयन्ति भाई बी. वैष्णव एवं श्री रामचन्द्र जी वैष्णव (मुम्बई) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति हुए तथा विषिष्ट अतिथि के रूप में श्री अभिताभ योगानन्दी (डायरेक्ट फाईनेंस जे.डी.ए., जोधपुर), श्री बृजमोहन रामावत (सम्पादक एवं प्रकाषक लाॅयन एक्सपे्रस, बीकानेर), श्री राम किशन शर्मा, जयपुर ( राष्ट्रीय उपाध्यक्ष परिषद ) श्री इन्द्रजीत वैष्णव कान्दीवली (उपाध्यक्ष परिषद), श्री सुखराम विष्नोई (बोला) भवाद, जोधपुर, श्री यमुना प्रसाद पेषवा (अध्यक्ष अखिल भारतीय रांकावत महासभा दिल्ली), जोधपुर एवं श्री राजेन्द्र गोयल, कुबेरगढ़, जोधपुर उपस्थित हुए साथ ही आयोजन के विषिष्ट एवं सम्मानित तिथियों के अलावा अध्यक्ष पुष्कर मन्दिर श्री जेठूदास जी वैष्णव, अजमेर से इंजि श्री रामनिवास वैष्णव, श्री जयकिषन देवमुरारी, श्री गोपालदास कादेड़ा, जयपुर से श्री रामकिषन वैष्णव, श्री शत्रुधन शर्मा, श्री राजेन्द्र वैष्णव एवं श्री मनोहरलाल वैष्णव, श्रीकोलायत बीकानेर से श्री नथमल रामावत, श्री बाबूलाल वैष्णव, श्री जेठमल रामावत, श्री द्वारका प्रसाद रामावत, श्री ललित वैष्णव, पीपाड़ शहर से श्री पकंज वैष्णव, श्री पवन वैष्णव एवं श्री विवेक वैष्णव, पाली से श्री गणपत दास निम्बार्क, श्री राजेष पी रामावत, श्री उत्तम वैष्णव, श्री बाबूदास वैष्णव एवं श्री विष्णुदत्त वैष्णव, बाली से श्री प्रवीण वैष्णव, मेडता से श्री पवन वैष्णव एवं युवा कार्यकारिणी के सदस्य तथा जैतारण, बिलाड़ा, फलौदी इत्यादि स्थानों से भी सैकडों की तादाद में वैष्णव समाज के लोग उपस्थित हुए ।
N.D.Nimbawat,
Gaurav Nimbawat
"SHREERAM"
106 Shivnath Nagar
Suthala, Jodhpur (Raj.)
Website :- www.vaishnav-samaj.org
E-mail :- Vaishnavwebsite@vaishnav-samaj.org
gauravnimbawat@vaishnav-samaj.org
+ 91 9314713779
+ 91 9829098564
+ 91 9252061380