वैष्णव समाज संस्थान, जोधपुर की आम सभा, दिपावली स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह-2012 हर्षोल्लास के साथ सफलता पूर्वक सम्पन्न

Posted Date : 2012-11-23
                    रविवार दिनांक 18 नवम्बर 2012 को चैपासनी, जोधपुर में स्थित ‘‘कुबेरगढ़ प्रांगण‘‘ में वैष्णव समाज संस्थान, जोधपुर की आम सभा, दिपावली स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह 2012 का आयोजन किया गया जिसमें महन्त श्री मगनीराम दास वैष्णव, जैतारण जिला पाली, अखिल भारतीय वैष्णव (च.स.) विकास परिषद एवं ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री जयन्ति भाई बी. वैष्णव एवं श्री रामचन्द्र जी वैष्णव (मुम्बई) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति हुए तथा विषिष्ट अतिथि के रूप में श्री अभिताभ योगानन्दी (डायरेक्ट फाईनेंस जे.डी.ए., जोधपुर), श्री बृजमोहन रामावत (सम्पादक एवं प्रकाषक लाॅयन एक्सपे्रस, बीकानेर), श्री राम किशन शर्मा, जयपुर ( राष्ट्रीय उपाध्यक्ष परिषद ) श्री इन्द्रजीत वैष्णव कान्दीवली (उपाध्यक्ष परिषद), श्री सुखराम विष्नोई (बोला) भवाद, जोधपुर, श्री यमुना प्रसाद पेषवा (अध्यक्ष अखिल भारतीय रांकावत महासभा दिल्ली), जोधपुर एवं श्री राजेन्द्र गोयल, कुबेरगढ़, जोधपुर उपस्थित हुए साथ ही आयोजन के विषिष्ट एवं सम्मानित तिथियों के अलावा अध्यक्ष पुष्कर मन्दिर श्री जेठूदास जी वैष्णव, अजमेर से इंजि श्री रामनिवास वैष्णव, श्री जयकिषन देवमुरारी, श्री गोपालदास कादेड़ा, जयपुर से श्री रामकिषन वैष्णव, श्री शत्रुधन शर्मा, श्री राजेन्द्र वैष्णव एवं श्री मनोहरलाल वैष्णव, श्रीकोलायत बीकानेर से श्री नथमल रामावत, श्री बाबूलाल वैष्णव, श्री जेठमल रामावत, श्री द्वारका प्रसाद रामावत, श्री ललित वैष्णव, पीपाड़ शहर से श्री पकंज वैष्णव, श्री पवन वैष्णव एवं श्री विवेक वैष्णव, पाली से श्री गणपत दास निम्बार्क, श्री राजेष पी रामावत, श्री उत्तम वैष्णव, श्री बाबूदास वैष्णव एवं श्री विष्णुदत्त वैष्णव, बाली से श्री प्रवीण वैष्णव, मेडता से श्री पवन वैष्णव एवं युवा कार्यकारिणी के सदस्य तथा जैतारण, बिलाड़ा, फलौदी इत्यादि स्थानों से भी सैकडों की तादाद में वैष्णव समाज के लोग उपस्थित हुए ।

                    आयोजन दोपहर 12 बजे शुरू हुआ सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने भगवान विष्णु एवं देव गणेष के आगे दीप प्रज्वलित कर भगवान की आरती की उसके पष्चात् सभी अतिथियों का माला व साफा संस्थान् के पदाधिकारियों द्वारा पहनाये गये एवं स्मृति चिन्ह्र संस्थान् के अध्यक्ष डाॅ धनदास वैष्णव, महासचिव श्याम प्रकाष शर्मा, उपाध्यक्ष षिवप्रकाष वैष्णव, भंवरदास वैष्णव द्वारा प्रदान किये गये । उसके पष्चात् हरिद्वार में वैष्णव समाज के लिए खरीद की गई धर्मषाला में आर्थिक सहयोग देने वाले भामाषाहाओं श्री सत्यनारायण रामावत (श्रीकोलायत, बीकानेर), श्री ओम प्रकाष वैष्णव ‘‘गोविन्दसा‘‘ (मकराणा मौहल्ला), जोधपुर जिन्होंने रूपये 5 लाख 55 हजार धर्मषाला हेतु दिये, श्री एन.डी.निम्बावत,एडवोकेट, जोधपुर एवं श्री मोतीलाल मदनलाल वैष्णव (लाडवा वाले), जोधपुर ने रूपये 1लाख 51 हजार, श्री रामदास वैष्णव, (औस्तराँ वाले), जोधपुर ने रूपये 1 लाख, श्री सुन्दरदास वैष्णव (लोरडी), श्री नथमल रामावत(श्रीकोलायत जी), श्री श्रीकिषन निम्बावत (फलौदी), श्री षिव प्रकाष वैष्णव, जोधपुर, श्री गौत्तम दास वैष्णव, श्री गणपतलाल स्वामी, श्री सुनिल एच. वैष्णव एवं श्री मनोहरलाल वैष्णव (खुटाणी) ने रूपये 51 हजार देकर हरिद्वार धर्मषाला के ट्रस्टी बने, जिनको माला व साफा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह्र देकर श्री जयन्ति भाई बी. वैष्णव एवं श्री रामचन्द्र जी वैष्णव द्वारा सम्मान किया गया इससे प्रभावित होकर वहां उपस्थिति महन्त श्री मगनीराम दास वैष्णव, जैतारण जिला पाली, श्री गजेन्द्र तत्ववेदी पुत्र स्व. श्री पोकरदास तत्ववेदी, श्री भूपेन्द्र वैष्णव पुत्र स्व. श्री गंगाविषन वैष्णव, श्री लक्ष्मीनारायण वैष्णव पुत्र स्व. श्री रामेष्वर लाल वैष्णव एवं श्री हेमदास पुत्र श्री देवी दास गांव निबला हाल सूरत ने भी रूपये 51,000/- देकर हरिद्वार धर्मषाला के ट्रस्टी बनने की घोषणा की, जिनका भी माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया ।

                     बड़े भव्यता से चल रहे आयोजन में वैष्णव समाज के एक हजार से भी अधिक उपस्थित समाज बन्धुओं के मुख से ‘‘गर्व से कहो हम वैष्णव हैं‘‘ के नारे के साथ पूरा कुबेरगढ़ प्रांगण गुंज उठा जो करीब 5 बीघा में फैला हुआ है संस्थान् ने जोधपुर जिले के करीबन 100 छात्र-छात्राओं को जिन्होंने कक्षा 8 वी. से ऊपर की कक्षाओं के लिए 60 प्रतिषत से अधिक अंक प्राप्त किये उन्हें शैक्षणिक पुरूस्कार देते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया । प्राप्त अंक तालिकाओं में सबसे अधिक अंक 98 प्रतिषत (एम.सी.ए. 6 सेमेस्टर) वैष्णव वेबसाईट के डिजाईनर इंजि महिम निम्बावत के थे ।

                     अन्त में सभी ने जोधपुर के भोजन का आनन्द लिया इस अवसर पर विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामचन्द्र जी वैष्णव का जन्म दिन होने से वैष्णव समाज संस्थान् की ओर से उनका जन्म दिन भी मनाया गया ।

गौरव निम्बावत, एडवोकेट
09829098564
अवेतनिक निदेषक वैष्णव वेबसाईट

Contact For Address

N.D.Nimbawat, Gaurav Nimbawat
"SHREERAM"
106 Shivnath Nagar Suthala, Jodhpur (Raj.)

Contact For Online

Website :- www.vaishnav-samaj.org
E-mail :- Vaishnavwebsite@vaishnav-samaj.org
gauravnimbawat@vaishnav-samaj.org

Contact For Calls

+ 91 9314713779
+ 91 9829098564
+ 91 9252061380

Developed by: M3microtech
All Rights Reserved © 2011 vaishnav-samaj.org