जगद्गुरू रामानन्दाचार्य जी की जयन्ती रविवार दिनांक 03 फरवरी 2013 को है इस अवसर पर वैष्णव समाज के लोगों द्वारा विभिन्न शहरों में रामानन्द जयन्ती का आयोजन किया जा रहा है ।
राजस्थान के जोधपुर शहर में प्रथम बार सभी संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में 7 वीं चैपासनी रोड़ पर स्थिति आनन्द भैरू जी की बगेची (वाटिका) में सवेरे 10 बजे से जगद्गुरू रामानन्दाचार्य की जयन्ती का आयोजन रखा है साथ ही भजन-कीर्तन/सुन्दरकाण्ड का पाठ एवं बाद में प्रसादी का भी आयोजन रखा है । जोधपुर की विभिन्न संस्थाएं जिसमें वैष्णव समाज संस्थान, जोधपुर, श्री चतुः सम्प्रदाय वैष्णव समाज, गुलाब सागर, जोधपुर, वैष्णव अधिकारी कर्मचारी संघ, ..........................इन सभी संस्थाओं द्वारा इस आयोजन को किया जा रहा है ।
आहोर में श्री चतुः सम्प्रदाय वैष्णव समाज, अड़तालीस मण्डल, आहोर द्वारा भी 2 दिवस कार्यक्रम का आयोजन चुतः सम्प्रदाय वैष्णव समाज भवन, आहोर में रखा है इसमें दिनांक 2 फरवरी को दोपहर 3 बजे सुन्दरकाण्ड का पाठ रखा है उसके पष्चात् सांस्कृतिक संध्या, इष्ट आचार्य पूजानादि, प्रतिभावान सम्मान समारोह एवं सत्संग का आयोजन किया जायेगा तथा दिनांक 3 फरवरी 2013 को प्रातः कालीन अर्चना के पष्चात् 10 बजे शाभोयात्रा एवं दोपहर 2 बजे प्रभु प्रसादी का आयोजन होगा इस आयोजन हेतु आहोर की श्रीमती गीतादेवी धर्मपत्नी स्व. श्री हिम्मतराम जी, प्रकाष कुमार, अमरदास, महेन्द्र, भावेष, जितेन्द्र वीरमत्यागी परिवार की ओर से दिनांक 2 फरवरी को प्रसादी, श्री कैलाषदास चमनीराम वीरमत्यागी -भैंसवाड़ा द्वारा दिनांक 3 फरवरी को सवेरे का नाष्ता एवं श्री गोविन्ददास प्रेमदास, ईष्वरदास, बंषीदास, जगदीष, नितेष, यष, सचिन, दीपक किलावत परिवार की ओर से दिनांक 3 फरवरी को प्रभु प्रसादी तथा श्री जगदीष दास, कपूरदास बेदना द्वारा टेन्ट तथा आमन्त्रण पत्रिका की व्यवस्था श्री श्रवण दास उदयराम मोरूआ द्वारा की गई।
पुणे में रामानन्दाचार्य जयन्ती का आयोजन दिनांक 17 जनवरी को ही किया गया श्री अनुमानदास मोहनदास रामावत की शुभेच्छा से इस बार 17 जनवरी को रामान्दाचार्य जयन्ती महोत्सव पुणे शहर वैष्णव बैरागी समाज, पूणे शहर वैष्णव बैरागी नवयुवक गु्रप तथा पुणे शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजन किया गया ।
इसी प्रकार भारत के कई शहरों, गांवों में वैष्णव सम्प्रदाय के प्रमुख आचार्य श्री रामानन्दाचार्य की जयन्ती का आयोजन अपने-अपने तरीक से तथा अपने-अपने स्तर पर किया जा रहा है।
N.D.Nimbawat,
Gaurav Nimbawat
"SHREERAM"
106 Shivnath Nagar
Suthala, Jodhpur (Raj.)
Website :- www.vaishnav-samaj.org
E-mail :- Vaishnavwebsite@vaishnav-samaj.org
gauravnimbawat@vaishnav-samaj.org
+ 91 9314713779
+ 91 9829098564
+ 91 9252061380