अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ, मुम्बई एवं अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा, अजमेर के संयुक्त तत्वाधान् में अजमेर जिले के ऐतिहासिक कस्बे रूपनगढ़ में वैष्णव समाज सेवा समिति, रूपनगढ़ (रजि.) द्वारा बुधवार दिनांक 13 मार्च 2013 को सामुहिक विवाह का आयोजन किया जायेगा ।
वैष्णव ब्राह्मण मार्तण्ड मासिक पत्रिका के अनुसार समिति के अध्यक्ष श्री रामेष्वरलाल टीलावत की अध्यक्षता में दिनांक 9 दिसम्बर 2012 को हुई बैठक में इसका निर्णय लिया गया तथा आयोजन हेतु विवाह सम्मलेन समिति का गठन किया गया । इस हेतु समिति ने कुछ नियम व शर्ते भी रखी है जिसमें वर एवं वधु की आयु क्रमशः 21 व 18 होनी आवष्यक, विवाह हेतु पंजीयन शुल्क 11,000/- रूपये, वर-वधु अपने परिवार सहित विवाह स्थल पर पंहुचने की तिथि 12 मार्च तथा पंजीयन हेतु अन्तिम तिथि एक मार्च रखी गई साथ ही विवाह में समिति द्वारा दिये जाने वाले उपहारों की सूची भी दी है
अधिक जानकारी के लिए समिति के श्री रामेष्वरलाल वैष्णव अध्यक्ष विवाह सम्मेलन समिति 09799238799, श्री डी.सी.वी. किरण संयोजक विवाह सम्मेलन समिति 09414669700 एवं श्री रामनिवास वैष्णव अध्यक्ष भा.वै.ब्रा. महासभा अजमेर 09414250276 से सम्पर्क किया जा सकता है ।
N.D.Nimbawat,
Gaurav Nimbawat
"SHREERAM"
106 Shivnath Nagar
Suthala, Jodhpur (Raj.)
Website :- www.vaishnav-samaj.org
E-mail :- Vaishnavwebsite@vaishnav-samaj.org
gauravnimbawat@vaishnav-samaj.org
+ 91 9314713779
+ 91 9829098564
+ 91 9252061380