मेवाड़ का पवित्र धाम मातृ कुण्डिया तहसील राशमी जिला चितौड़ में आम मेवाड़ वैष्णव बैरागी समाज विकास समिति का प्रथम सामुहिक विवाह 20 मई 2013 को सम्पन्न

Posted Date : 2013-05-20

 मातृकुण्डिया 20 मई 2013 


          मेवाड़ के हरिद्वार कहलाने वाले पवित्रधाम मातृकुण्डिया तहसील राषमी जिला चितौड़गढ़ में हनुमान मन्दिर पर आम मेवाड़ वैष्णव बैरागी  समाज विकास समिति का प्रथम सामुहिक विवाह दिनांक 20 मई 2013 को बड़े हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ । इस सामुहिक विवाह में 20 जोड़ो ने भाग लिया । आयोजन समिति द्वारा प्रत्येक जोड़े को आवष्यक घरेलू उपयोग के सामान सहित आभूषण भी दिये गये । 


          विवाह के बाद अखिल भारतीय वैष्णव विकास परिषद, मुम्बई के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आर.के. वैष्णव के मुख्य आतिथ्य में नवनिर्मित वैष्णव धर्मषाला का लोकार्पण किया गया इस अवसर पर 30 मई 2002 को शहीद हुए स्वर्गीय श्री जगदीष वैष्णव के स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी गई । पत्रकार दिलीप वैष्णव (राजसमन्द) ने वैष्णव वेबसाईट को जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर आयोजित आम सभा में वैष्णव समाज में व्याप्त बाल-विवाह, दहेज प्रथा एवं मृत्यु भोज जैसी कुरितियों को जड़ से हटाकर वैष्णव समाज को अग्रिम पंक्ति में लाने पर जोर दिया गया । राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आर.के. वैष्णव ने बताया कि समाज की ओर से बालिका षिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक फण्ड बनाया गया है जिसके तहत गरीब तबके की बेटियों को आर्थिक मद्द कर षिक्षा में आगे लाने का कार्य होगा  । 


         आम मेवाड़ वैष्णव बैरागी  समाज विकास समिति, मातृकुण्डिया के अध्यक्ष लादूराम वैष्णव, महामन्त्री लाला प्रसाद वैष्णव, कोषाध्यक्ष सोहनदास वैष्णव, उपाध्यक्ष भैरूदास नगरी, गोपालदास भडवाड़ा, संरक्षक अर्जुनदास साखली, श्यामदास कपासन, सहयोगी केदारदास हमीरगढ़ की आयोजन समिति ने अपने प्रथम प्रयास में जो उपलब्धी हासिल की है उसके लिए वैष्णव वेबसाईट की ओर से बहुत-बहुत बधाईयां ।

 


Contact For Address

N.D.Nimbawat, Gaurav Nimbawat
"SHREERAM"
106 Shivnath Nagar Suthala, Jodhpur (Raj.)

Contact For Online

Website :- www.vaishnav-samaj.org
E-mail :- Vaishnavwebsite@vaishnav-samaj.org
gauravnimbawat@vaishnav-samaj.org

Contact For Calls

+ 91 9314713779
+ 91 9829098564
+ 91 9252061380

Developed by: M3microtech
All Rights Reserved © 2011 vaishnav-samaj.org