श्री भामाशाह सम्मान समारोह का भव्य आयोजन सानन्द सम्पन्न

Posted Date : 2013-05-24

पुष्कर 23 मई 2013


             अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण (च.स.) भवन एवं शैक्षणिक ट्रस्ट पुष्कर द्वारा निर्मित वैष्णव धर्मषाला भट्बाॅय गणेष जी बुढ़ा पुष्कर रोड़, पुष्कर जिला अजमेर के निर्माण में काॅन्फ्रेन्स हाॅल, बेसमेन्ट हाॅल, मिटिंग हाॅल, गैलेरी, पानी का बोरिंग, वी.आई.पी. रूम, डिलक्स रूम एवं साधारण रूम सहित एक लाख रूपये अथवा उससे अधिक राषि का योगदान देने वाले वैष्णव समाज के सम्पूर्ण भारत वर्ष के भामाषाहों का सम्मान किये जाने हेतु आयोजित श्री भामाषाह सम्मान समारोह दिनांक 23 मई 2013 को वैष्णव धर्मषाला पुष्कर में सानन्द सम्पन्न हुआ । 


            इस आयोजन का सम्पूर्ण व्यय उठाने वाले अखिल भारतीय वैष्णव (च.स.) विकास ट्रस्ट, मुम्बई के अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण (च.स.) भवन एवं शैक्षणिक ट्रस्ट पुष्कर के संरक्षक श्री रामचन्द्र वैष्णव पुत्र स्व. श्री जेठूदास जी वैष्णव मूल निवासी कराड़ी जिला पाली हाल निवासी भयन्दर, मुम्बई एवं उनके परिवार के सदस्यों द्वारा वैष्णव धर्मषाला पुष्कर में काॅन्फ्रेस हाॅल के निर्माण जो स्वर्णिम योगदान दिया गया उसके उपलक्ष में उनके माता-पिता स्व. श्रीमती घीसी बाई एवं स्व. श्री जेठूदास जी वैष्णव की मूतियों का अनावरण रामानन्द सम्प्रदाय के अग्रदेवाचार्य रेवासाधाम सीकर के पीठाधीष श्री राघवाचार्य जी महाराज के करकमलों द्वारा मंत्रोंचारण के साथ किया गया । इस  लोकार्पण समारोह की पूर्व संध्या पर वैष्णव समाज के लोगों की भजन मण्डली द्वारा सुन्दर काण्ड का पाठ किया गया । 


            इस अवसर पर अखिल भारतीय वैष्णव (च.स.) विकास परिषद, मुम्बई एवं अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण (च.स.) भवन एवं शैक्षणिक ट्रस्ट पुष्कर के अध्यक्ष श्री जयन्ती भाई बी. वैष्णव एवं उनके परिवार के सदस्यों उनके भाई डाॅ शंकरलाल वैष्णव, एडवोकेट जगदीष प्रसाद वैष्णव, इन्जि. रमेष भाई एवं बहन यषोद बहन की ओर से वैष्णव धर्मषाला पुष्कर के बेसमेन्ट हाॅल के निर्माण में जो अमूल्य योगदान दिया उसके उपलक्ष में उनके माता-पिता स्व. श्रीमती जराव बाई एवं श्री भगवानदास वैष्णव के चित्र एवं नाम पट्ट शिलालेख का अनावरण श्री राघवाचार्य जी महाराज के करकमलों द्वारा किया गया।


           श्री जसराज वैष्णव, श्री महेन्द्र कुमार, श्री रमेश कुमार एवं श्री अषोक कुमार वैष्णव टुमकुर (कर्नाटक) मूल निवासी जैतारण जिला पाली द्वारा वैष्णव धर्मषाला पुष्कर के मिटिंग हाॅल के निर्माण में दिये गये महत्वपूर्ण योगदान के उपलक्ष में इस मिटिंग हाॅल में श्रीमती भंवरी देवी श्री जसराज वैष्णव के चित्र एवं नाम पट्ट शिलालेख का अनावरण भी श्री राघवाचार्य जी महाराज के करकमलों द्वारा किया गया ।


           श्री कृष्णावतार जी दिवाकर पुत्र श्री हनुमान प्रसाद जी दिवाकर निवासी जयपुर ने स्वयं सहित अपने परिवार के सदस्यों भाई श्री गोपाल लाल जी एवं श्री राम अवतार जी दिवाकर के सहयोग से वैष्णव धर्मषाला पुष्कर के काॅन्फ्रेन्स हाॅल के पीछे की गैलेरी (मुख्य वरंडा) के निर्माण में विशिष्ठ योगदान करने के उपलक्ष में इस मुख्य वंरडा में उनके माता-पिता के चित्र एवं नाम पट्ट षिलालेख का अनावरण भी श्री राघवाचार्य जी महाराज के करकमलों द्वारा किया गया । 


          इस भव्य श्री भामाषाह सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में पधारे श्री राघवाचार्य जी महाराज ने अपने आशीर्वचनों में कहा कि वैष्णव समाज की ऐसी विषाल धर्मषाला पुष्कर में है ऐसा मैंने कभी सोचा भी नहीं था इस विषाल धर्मषाला को देख कर मेरा मन प्रफुल्लित हो उठा है श्री रामचन्द्र वैष्णव एवं श्री जयन्ती भाई बी. वैष्णव सहित जिन - जिन महानुभावों ने इस इस धर्मषाला में योगदान देकर समाज सेवा का एक ऐसा उदाहरण प्रस्तुत किया है जो सभी के लिए अनुकरणीय है, आपने उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए यह भी कहा कि वैष्णव समाज में श्री रामचन्द्र जी वैष्णव एवं जयन्ती भाई ने अपने माता-पिता सहित अपने गांवों को भी गौरान्वित किया है मैं उनको धन्यवाद देता हूँ ।


          इस भामाषाह सम्मान समरोह में श्री रामचन्द्र जी पुत्र श्री घेवरलाल जी वैष्णव मेड़ता रोड़ जिला नागौर एवं श्री मांगीलाल जी पुत्र श्री बुधराम जी निवासी नागौर हाल चेन्नई ने वी.आई.पी. रूम, श्रीमती आषा लता शर्मा पत्नी स्व. श्री सोमनाथ जी देवमुरारी शाहपुरा ब्यावर जिला अजमेर, श्री शंकरदास जी पुत्र श्री हीरादास जी वैष्णव सुखेर उदयपुर, श्री जयप्रकाष जी, बालकृष्ण जी पुत्र श्री शंकरदास जी मेड़ता सिटी, नागौर, श्री पुखराज जी सत्यनारायण जी पुत्र श्री कनीराम जी हरिव्यासी पिपाड़ सिटी हाल रायचुर कर्नाटक, श्री नौरतमल जी मनोज जी पुत्र श्री षिव प्रसाद जी राघव चेतन निवासी बडू जिला नागौर, श्रीमती लक्ष्मी देवी पत्नी स्व. श्री रामदास जी नाडोल जिला पाली, श्रीमती किषोरी देवी पत्नी स्व. श्री गिरधारीदास जी सीकर, श्री सत्यनारायण रामावत पुत्र श्री शंकरलाल जी रामावत पुष्कर द्वारा वैष्णव धर्मषाला में डीलक्स रूम के लिए आर्थिक योगदान कर धर्मषाला को सुविधायुक्त बनाने में जो भूमिका अदा की उसके लिए उनमें से उपस्थित आये सभी का सम्मान श्री भामाषाह सम्मान स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया । 


         इस धर्मषाला हेतु साधारण रूम देने वाले डाॅ चन्द्रकुमार सोमनाथ पुत्र श्री मिश्रीलाल जी ब्यावर, अजमेर, श्री पोखरदास जी मुरलीधर जी, बापू नगर, अजमेर, श्री हगामीलाल जी पुत्र श्री भंवरलाल जी रामरंगी खोड़ा हाल ब्यावर, श्रीमती जमना देवी पत्नी डाॅ. चन्द्रकुमार जी देवमुरारी, ब्यावर, श्री गोविन्दराम जी पुत्र स्व. श्री बद्रीप्रसाद जी, पुष्कर, श्री बाबूलाल चम्पालाल जी पुत्र श्री नारायण जी, सांवतसर, अध्यक्ष वैष्णव ब्राह्मण नागा मण्डल, पीसांगन, श्री बजरंगलाल पुत्र श्री केशवदास जी हैदराबाद (आ.प्र.), श्री चम्पालाल अशोक कुमारजी पुत्र श्री हेमदास जी टीलावत,सिकन्दराबाद (आ.प्र.), श्रीमती सरजू देवी पत्नी श्री श्यामसुन्दर जी रलावता, अजमेर, श्री रामेष्वर लाल जी पुत्र श्री लक्ष्मीनारायण, रामनगर, अजमेर, श्रीमती अमरी देवी पत्नी स्व. श्री राजेन्द्र कुमार वैष्णव, जोधपुर, श्री बद्रीदास निम्बार्क पुत्र श्री सुखरामदास जी वीरमत्यागी,भल्लरों का बाड़ा (बाड़मेर), श्री लक्ष्मीकान्त जी यतीन जी पीपावत, ब्यावर, अजमेर, श्री हजारीदास पुत्र श्री गणेषदास जी भावानन्दी, चीताखेडा हाल किषनगढ़, वैद्य श्री सुन्दरलाल जी पुत्र श्री किषनदास जी, बीकानेर हाल अजमेर, श्री बालकृष्ण भरत कुमार जी पुत्र स्व. श्री रामनाथ जी अजमेर, श्री जगदीषप्रसाद जी पुत्र श्री सुखराम जी सुरसरानन्दी, सैनिक काॅलोनी, जम्मू, श्री घनष्याम जी पुत्र श्री सन्तोष जी वैष्णव सेवाड़ी हाल मुम्बई, श्री गुलाबदास जी पुत्र श्री अर्जुनदास जी वैष्णव माखुपुरा अजमेर, श्री रामनिवास वैष्णव इंजीनियर, वैषाली नगर, केषव नगर, अजमेर, श्रीमती शान्ति देवी पत्नी श्री किस्तुरदास जी ढूमाल, सूरत, श्री गजेन्द्र कुमार शर्मा वैष्णव मथुरा (यू.पी.), डाॅ सुषील कुमार दिवाकर पुत्र स्व. श्री भंवरलाल जी दिवाकर, मेड़ता रोड़, नागौर, श्रीमती शान्ति देवी पत्नी श्री ब्रह्मदत जी वैष्णव अजमेर, श्री रघुनाथ देवमुरारी पुत्र स्व. श्री रामचन्द्र जी चुरली, किषनगढ़, श्री कल्याणदास पुत्र श्री हनुमानदास वैष्णव, जोधपुर, श्रीमती सरस्वती देवी पत्नी स्व. महन्त श्री गिरधारीदास जी, रानी हाल मुम्बई, श्रीमती गुलाब देवी पत्नी स्व. श्री रामनिवास शास्त्री, वरखेड़ा अलवर, श्री त्रिलोकदास पुत्र श्री रणछोड़दास सांचैर, आहोर, जालौर, श्री गोपालदास जी पुत्र श्री कानदास जी टीलावत टहला हाल पाली, श्री इन्द्रजीत वैष्णव पुत्र श्री भूरदास जी वैष्णव चुरली सिरोही हाल मुम्बई, श्री चम्पालाल जी कन्हैयालाल जी वैष्णव कराड़ी हाल मुम्बई, श्री लक्ष्मणदास जी एवं परिवार पुत्र श्री जेठूदास जी, कराड़ी पाली हाल मुम्बई, श्री मुरलीधर वैष्णव जज साहब, जोधपुर, श्री हीरालाल जी गणपतलाल पुत्र श्री मोहनदास जी हरिव्यास पीपाड़ हाल रायचूर, श्री ओमप्रकाष जी नारायणदास नरहरियानन्दी, बैंगलोर, श्री राजकुमार पी. वैष्णव पुत्र श्री पुखराज जी ब्रह्मत्यागी, यषवन्तपुर, बैंगलोर, श्री शंकरलाल जी पुत्र श्री नैनूराम जी हरिव्यासी, काला भाटा पीपाड़ सिटी, जोधपुर, श्री भैरूलाल जी अम्बालालजी अग्रावत, सांवतसर किषनगढ़, श्री उमरावदास जी पुत्र श्री सुल्तानदास जी कुबावत, माचड़ा जयपुर, श्री त्रिलोकचन्द जी टीकमचन्द जी पुत्र श्री तुलसीदास जी , माकड़वाली, अजमेर, श्रीमती कमला देवी पत्नी श्री अमरदास जी निमाज, पाली, श्री भंवरलाल जी पुत्र श्री जोगीदास जी देवमुरारी, मेड़ता सिटी, नागौर, श्री प्रभुलाल जी पुत्र श्री बालकजी वैरागी, देवली टौंक, अध्यक्ष वैष्णव समाज (च.स.) सणोदिया, जयपुर, श्री महन्त प्रकाष चन्द्र जी राधेष्याम जी निम्बावत, थांवला, नागौर, श्रीमती चन्द्रकान्ता पत्नी स्व. श्री दौलतनारायण जी खौडा गणेषजी, अजमेर, श्री तुलसीराम छगनलाल पुत्र श्री करणदास जी, सोजतसिटी, पाली, श्री विजयदास जी पुत्र श्री मुरलीदास जी धामली, हाल मुम्बई, श्री भगवानदास जी वैष्णव बाबा होटल, उदयपुर, श्री ज्ञानदास जी पुत्र श्री पुखरामदास जी दिवाकर आगूचा, भीलवाड़ा, श्री नारायण प्रसाद जी सुरेष जी पुत्र श्री पन्नालाल जी, नागौर हाल आसाम, श्रीमती प्रेमदेवी पत्नी श्री जेठूदास जी, नूरियावास, अजमेर, श्री जैतराम गंगाराम जी पुत्र श्री नैनूदास जी कीलावत, वसई मुम्बई, श्री नारायण दास जी पुत्र श्री जयरामदास जी शोभावत, वसई मुम्बई, श्री भरतकुमार पुत्र श्री गोविन्दनारायण भाटूण्ड हाल मुम्बई, श्री कमलेष जी श्यामदास जी पुत्र श्री कानदास जी वसई मुम्बई, श्री भंवरलाल जी पुत्र श्री मांगीलाल जी देवमुरारी हाल डेंडा पाली, पूना, श्रीमती शान्ति देवी पत्नी श्री पूनमदास जी आउवा, मारवाड़ पाली, श्री कान्तिभाई पुत्र श्री सन्तोष दास जी, पनवेल, भायन्दर, मुम्बई, श्री नारायणदास पुत्र श्री हरीराम निम्बार्क, दुर्गादास नगर, पाली, श्री रमेष चन्द्र जी अशोक कुमार जी पुत्र श्री चेतनदास जी, बैंगलोर, श्री भरतकुमार जी पुत्र श्री बलदेवदास जी नीमच, (म.प्र.) श्री कमलेष जी पुत्र श्री सीताराम जी वैष्णव, बर (पाली), श्री तुलसीदास जी एवं बहन पद्मा देवी, अहमदाबाद, श्री भंवरलाल जी गटूदास जी वैष्णव, बैंगलोर, श्री श्यामसुन्दर नरहरियानन्दी, हरिद्वार में से जो लोग उपस्थित हुए उनका भी वैष्णव धर्मषाला पुष्कर को भव्य रूप देने में जो योगदान रहा उसके लिए उनको भी श्री भामाषाह सम्मान समारोह स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । 


             इस अवसर पर श्री रतनदास  जी एवं श्री हुकुमदास जी वैष्णव- बैंगलोर का धर्मषाला के उद्घाटन समय में स्मृति चिन्ह का भार वहन करने के उपलक्ष में श्री भामाशाह सम्मान स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया साथ ही साथ इंजीनियर श्री रामनिवास वैष्णव अजमेर का वैष्णव धर्मषाला के निर्माण के संकल्प के साथ पूरी धर्मषाला के निर्माण के दौरान जिसमें नक्षा बनवाना, स्वीकृत करवाना, नक्षे के अनुसार निर्माण कार्य की पूर्ण देख रेख करना, समाज बन्धुओं से आर्थिक योगदान इकट्ठा करना, आवष्यकता पड़ने पर धर्मषाला के निर्माण खर्च के लिए अपने नीजि पूंजी ऋण रूप में बिना ब्याज देने जैसे अनेकों कार्यो के साथ-साथ धर्मषाला पूर्ण होकर उसका उद्घाटन होने तक एक वक्त भोजन करने के दृढ़निष्चिय ने धर्मषाला को पूर्ण करने में जो योगदान रहा है उसके लिए उनको ‘‘वैष्णव भूषण‘‘ अलंकरण से सम्मानित किया गया । 


            वैष्णव धर्मषाला हेतु गठित प्रबन्धकारिणी के सदस्यों का भी सम्मान किया गया इस अवसर पर अन्य आमन्त्रित अतिथि श्री लखनदास वैष्णव, श्री एन.डी.निम्बावत, जोधपुर, श्री प्रवीण वैष्णव बाली, रामकिषन जी शर्मा जयपुर, टीकमचन्द्र शर्मा एवं जगमोहन शर्मा अलवर का भी मंच पर सम्मान किया गया । 


           श्री सम्पूर्ण आयोजन की फोटो ग्राफी एवं रिपोटिंग वैष्णव वेबसाईट के डायेक्टर महिम निम्बावत पुत्र श्री एन.डी.निम्बावत,एडवोकेट जोधपुर ने की और इस अवसर पर उसके द्वारा वैष्णव धर्मषाला पुष्कर की बनाई गई वेबसाईट www.vaishnavdharmshalapushkar.org  का भी लोकार्पण श्री जयन्ती भाई बी. वैष्णव एवं रामचन्द्र जी वैष्णव द्वारा किया गया जिसे देख कर श्री जयन्ती भाई बी. वैष्णव ने महिम निम्बावत की भूरी-भूरी प्रंषसा करते हुए हरिद्वार धर्मषाला सहित विकास परिषद एवं विकास ट्रस्ट की वेबसाईट बनाये जाने हेतु कहा । 


        श्री सत्यनारायण जी रामावत प्रबन्धक नयारंग नाथ मन्दिर पुष्कर की देख रेख में दिनांक 22 एवं 23 मई 2013 के नाष्ते एवं भोजन की व्यवस्था बहुत ही सुव्यवस्थित थी और ऐसे स्वादिष्ट भोजन की तारीफ वहां उपस्थित प्रत्येक वैष्णव जन बार-बार कर रहा था। इस भव्य श्री भामाषाह सम्मान समारोह का सम्मापन श्री रामचन्द्र जी वैष्णव एवं श्री जयन्ती भाई बी. वैष्णव द्वारा सभी का धन्यवाद एवं आभार प्रकट कर किया गया । 


महिम निम्बावत 
डायेक्टर 
वैष्णव वेबसाईट, जोधपुर 
09252597989


Contact For Address

N.D.Nimbawat, Gaurav Nimbawat
"SHREERAM"
106 Shivnath Nagar Suthala, Jodhpur (Raj.)

Contact For Online

Website :- www.vaishnav-samaj.org
E-mail :- Vaishnavwebsite@vaishnav-samaj.org
gauravnimbawat@vaishnav-samaj.org

Contact For Calls

+ 91 9314713779
+ 91 9829098564
+ 91 9252061380

Developed by: M3microtech
All Rights Reserved © 2011 vaishnav-samaj.org