दैनिक लॉयन एक्सप्रेस का जयपुर संस्करण शुरू

प्रकाशक बृजमोहन रामावत ने की विधिवत शुरूआत
Posted Date : 2013-05-30
बीकानेर के चर्चित और लोकप्रिय समाचार पत्र लॉयन एक्सप्रेस अब जयपुर से भी प्रकाशित होगा। ३० मई को दैनिक समाचार पत्र की लॉचिंग हुई। २९ मई को विधिवत शुरुआत स्वत्वाधिकारी, प्रकाशक, मुद्रक बृजमोहन रामावत ने की। इस मौके पर जयपुर संस्करण के सम्पादक भवानी जोशी, बीकानेर संस्करण के प्रबन्ध सम्पादक हरीश.बी.शर्मा, जयपुर संस्करण के प्रबंध सम्पादक डी.पी.बिश्नोई, लॉयन एक्सप्रेस के महाप्रबन्धक इमरान खान इत्यादि उपस्थित थे। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे। अतिथियों ने लॉयन एक्सप्रेस को शुभकामनाएं देते हुए निष्पक्ष और निर्भिक समाचार प्रकाशित करने वाला समाचार पत्र बताया। समारोह में मौजूद जनप्रतिनिधियों तथा अन्य वक्ताओं ने समाचार पत्र को जनता की आवाज बताते हुए सामाजिक सरोकारों आगे बढ़ाने वाला सेतु बताया। उन्होंने कहा कि समाचार पत्र निकालना तभी सार्थक सिद्ध होता है जब वह जनता की आवाज को मुखर बना कर सरकार व प्रशासन को झुकने को मजबूर करता है। वक्ताओं ने निष्पक्ष और निर्भिक समाचार पत्र की अहमियत बताते हुए लॉयन एक्सप्रेस को आगे बढऩे की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रकाशक बृजमोहन रामावत ने बताया कि अखबार में कई चुनौतियां होती है लेकिन आप सब साथ है तो सब अच्छा ही होगा। मेरे लिए अच्छा तब होगा जब पाठकों के लिए अखबार निकलेगा। आप अगर साथ हैं तो ऐसा होकर रहेगा। मैं लॉयन एक्सप्रेस टीम का साथ देने वाले, साथ रहने वाले पत्रकार साथियों के साथ-साथ मार्केटिंग टीम, प्रोडक्शन टीम, सर्कुलेशन टीम का आभार ज्ञापित करता हूं। आभार इसलिए कि उन्होंने मेरा सपना साकार करने में मदद की। इस अवसर पर महाप्रबंधक इमरान खान ने आए अतिथियों का आभार प्रकट कर स्मृति चिन्ह प्रदान किया। दैनिक लॉयन एक्सप्रेस जयपुर में कार्यालय : सी-२०, ज्योति मार्ग, बापुनगर है। लॉयन एक्सप्रेस की वेबबसाईट-www.lionexpress.in है। इस वेबसाईट पर खबरों की जानकारी ली जा सकती है।

Contact For Address

N.D.Nimbawat, Gaurav Nimbawat
"SHREERAM"
106 Shivnath Nagar Suthala, Jodhpur (Raj.)

Contact For Online

Website :- www.vaishnav-samaj.org
E-mail :- Vaishnavwebsite@vaishnav-samaj.org
gauravnimbawat@vaishnav-samaj.org

Contact For Calls

+ 91 9314713779
+ 91 9829098564
+ 91 9252061380

Developed by: M3microtech
All Rights Reserved © 2011 vaishnav-samaj.org