किषनगढ़
वैष्णव ब्राह्मण समाज सेवक मण्डल, सावंतसर (रजि.) के अजमेर जिले के किषनगढ़ में वैष्णव समाज भवन का लोकार्पण दिनांक 17 अगस्त 2013 को सवेरे 9.30 बजे समारोह अध्यक्ष श्री रामचन्द्र वैष्णव अध्यक्ष अखिल भारतीय वैष्णव (च.स.) विकास ट्रस्ट, मुम्बई, श्री जयन्ति भाई बी. वैष्णव अध्यक्ष अखिल भारतीय वैष्णव (च.स.) विकास परिषद मुम्बई मुख्य अतिथि, श्री लखनदास वैष्णव राष्ट्रीय महासचिव विकास परिषद, श्री एन.डी.निम्बावत, एडवोकेट जोधपुर राष्ट्रीय महासचिव विकास ट्रस्ट, श्री गजेन्द्र कुमार शर्मा, श्री भगवानदास वैष्णव, श्री रामकिषन शर्मा एवं इन्द्रजीत वैष्णव उपाध्यक्ष के करकमलों द्वारा होगा ।
कार्यक्रम संयोजक एवं संस्था के संरक्षक श्री श्याम सुन्दर अग्रावत ने वैष्णव वेबसाईट के डायेक्टर गौरव निम्बावत, एडवोकेट को फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि जिस समय सांवतसर जो वर्तमान में किषनगढ़ नगर पालिका में सम्मिलित हो गया है, पूर्व में ग्राम पंचायत थी जिसके सचिव श्री बाबूलाल जी अग्रावत के प्रयासों से आरक्षित दर पर 60 फुट बाई 60 फुट का अजमेर जयपुर बाईपास पर मार्बल सिटी हाॅस्पीटल के पास वार्ड नम्बर 44 मदनगंज किषनगढ़ पर भूखण्ड 1975 में खरीदा गया था इस भूखण्ड पर सांवतसर, मदनगंज, किषनगढ़ क्षेत्र के निवासियों ने आर्थिक साधन जुटाकर इस पर निर्माण करवाना प्रारम्भ किया जो आज पूरा बन गया है इस समाज भवन में एक बड़ा हाॅल जो विकास परिषद एवं विकास ट्रस्ट के श्री जयन्ति भाई बी. वैष्णव श्री रामचन्द्र वैष्णव के आर्थिक सहयोग से बना है जिसमें 6 कमरें लेट्रीन बाथरूम, अण्डरग्राऊण्ट पानी का टेंक बनाये गये है, कमरों के निर्माण में नरहरियानन्दी, चित्रानागा एवं पीपावत परिवारों का आर्थिक सहयोग रहा है ।
संस्था अध्यक्ष श्री कृष्ण चित्रानागा, उपाध्यक्ष श्री मोहनलाल कीलावत सचिव श्री बाबूलाल अग्रावत, कोषाध्यक्ष श्री कानाराम दिवाकर एवं उनकी सम्पूर्ण कार्यकारिणी सहित वैष्णव नवयुवक मण्डल के अध्यक्ष श्री विष्म्भर अग्रावत एवं उनकी कार्यकारिणी के युवाओं के अर्थक प्रयासों से ये लोकार्पण समारोह भव्य रूप में आयोजित होगा । लोकार्पण की पूर्व संध्या दिनांक 16 अगस्त 2013 को सुन्दर काण्ड का पाठ एवं प्रसादी तथा दिनांक 17 अगस्त 2013 को सवेरे 9.30 बजे उपरोक्त अतिथिगणों के द्वारा समाज भवन का लोकार्पण किया जायेगा तत्पष्चात् भामाशाहों एवं अतिथिगणों का सम्मान किया जायेगा और स्नेह भोज के साथ समारोह का समापन होगा ।
N.D.Nimbawat,
Gaurav Nimbawat
"SHREERAM"
106 Shivnath Nagar
Suthala, Jodhpur (Raj.)
Website :- www.vaishnav-samaj.org
E-mail :- Vaishnavwebsite@vaishnav-samaj.org
gauravnimbawat@vaishnav-samaj.org
+ 91 9314713779
+ 91 9829098564
+ 91 9252061380