उदयपुर
मन्दिर श्री जानराॅय जी वैष्णव (वैरागी) समाज ट्रस्ट, पाला गणेषजी मन्दिर के पास, दुधतलाई मार्ग, गुलाब बाग, उदयपुर पर अखिल भारतीय वैष्णव (च.स.) विकास परिषद, मुम्बई के अध्यक्ष श्री जयन्ति लाल बी. वैष्णव द्वारा जल मन्दिर छात्रावास, पं. जयप्रकाश जी वैष्णव इन्दोर नैवेध भोजनषाला, अखिल भारतीय वैष्णव (च.स.) विकास ट्रस्ट, मुम्बई के अध्यक्ष रामचन्द्र जी वैष्णव द्वारा मिनी हाॅल छात्रावास तथा श्री सत्यनारायण/रणछोड दास कांकरोली एवं श्रीमती ज्ञानेष्वरी देवी शान्तिदास, उदयपुर द्वारा तोरण द्वार, उदयपुर के श्री भगवानदास वैष्णव, श्री रामदास वैरागी, श्री दिनेष वैष्णव, श्री मांगीलाल वैष्णव, श्री नन्दलाल वैष्णव एवं श्री सुन्दरलाल वैष्णव की ओर से एक-एक कमरे का निर्माण करवाया इसके साथ ही श्री नारायणलाल पायड़ा, उदयपुर की ओर से 5000 वर्ग फीट फर्षी, श्रीमती विमला शर्मा पत्नी डाॅ आर.पी.शर्मा (उच्चैन भरतपुर) द्वारा 16 टेबल, 16 कुर्सी, 16 पंलग तथा श्रीमती भावना पत्नी पं. जयप्रकाष जी इन्दौर द्वारा गददे, कंबल एवं चदद्र तथा श्रीमती सुन्दर देवी उदयपुर द्वारा 1 टेबल 15 कुर्सियां भेट की गई है ।
उपरोक्त सभी समाजसेवकों, भामाषाहों एवं दानदाताओं द्वारा किये गये इस विषाल योगदान के उपलक्ष में रविवार दिनांक 18 अगस्त 2013 को उपरोक्त मन्दिर प्रांगण /ट्रस्ट भवन पर एक विषाल एवं भव्य लोकार्पण, भामाषाह सम्मान समारोह, प्रतिभा सम्मान समारोह एवं अतिथि सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है इस समारोह के मुख्य अतिथि श्री जयन्ति लाल बी. वैष्णव दहीसर, समारोह भूषण श्री रामचन्द्र जी वैष्णव, भयन्दर, समारोह अध्यक्ष पं. जयप्रकाष जी गिरवरदास वैष्णव इन्दौर एवं विषेष आमन्त्रित अतिथि श्री जगदीष जोषी इन्द्रौर एवं श्री षिवनारायण जोषी नाथद्वारा के साथ-साथ विकास परिषद् एवं विकास ट्रस्ट के पदाधिकारीगण को भी विषिष्ट अतिथि एवं आमन्त्रित अतिथि के रूप में आमन्त्रित किया गया है जिससे समारोह भव्य होगा
ट्रस्ट के उपाध्यक्ष श्री भगवानदास वैष्णव ने वैष्णव वेबसाईट के डायेक्टर को जानकारी देते हुए बताया कि ट्रस्ट अध्यक्ष श्री रामदास वैरागी (कामरेड) की अध्यक्षता में समारोह की तैयारियां सुचारू चल रही है जिसमें ट्रस्ट की कार्यकारिणी के सचिव श्री सोहनदास वैरागी, सहसचिव मुरलीधर वैष्णव, श्री पुरूषोत्तम वैरागी, निर्माण मन्त्री श्री लालदास वैष्णव, संगठन मन्त्री विरेन्द्र वैष्णव तथा कोषाध्यक्ष रामदास वैरागी सहित आयोजन समिति के विभिन्न पदाधिकारियों एवं सदस्यों में आने वाले मेहमानों के स्वागत एवं सम्मान की व्यवस्थाओं के प्रति उत्सुकता देखते ही बन रही है ।
आयोजन की पूर्व संध्या पर सुन्दरकाण्ड/ भजन एवं प्रसादी की व्यवस्था की गई है आयोजन के दिन सर्वप्रथम तोरण द्वार का लोकार्पण, पश्चात् श्रीमती जरावबाई भगवानदास वैष्णव स्मृति जलमन्दिर, श्रीमती घीसीबाई जेठेदास वैष्णव मिनी हाॅल छात्रावास, श्री जरावबाई भगवानदास वैष्णव छात्रावास का लोकार्पण किया जायेगा तत्पष्चात् आयोजित सम्मान समारोह में भामाषाहों,दानदाताओं, अतिथियों एवं प्रतिभाषाली छात्र-छात्राओं का सम्मान किया जायेगा इस अवसर पर सवेरे 9 से 11 बजे तक नाष्ते की एवं दोपहर 3 बजे भोजन/प्रसादी की व्यवस्था भी ट्रस्ट द्वारा की गई
N.D.Nimbawat,
Gaurav Nimbawat
"SHREERAM"
106 Shivnath Nagar
Suthala, Jodhpur (Raj.)
Website :- www.vaishnav-samaj.org
E-mail :- Vaishnavwebsite@vaishnav-samaj.org
gauravnimbawat@vaishnav-samaj.org
+ 91 9314713779
+ 91 9829098564
+ 91 9252061380