गुडगाव - बेहतर माहोल मिले तो लक्ष्य को पाना आसन हो जाता हे , कुछ ऐसा कर दिखाया सेक्टर 15 पार्ट 2 निवासी डी के शर्मा व रेखा शर्मा की सुपुत्री प्रेरणा शर्मा ने । शुरू से ही परिवार ने शिक्षा को ले कर बेहतर माहोल दिया . आईएएस बनना हे इस के लिए प्रेरित किया इस की बदोलत ही आज 22 वर्षीय प्रेरणा वैष्णव पहले ही प्रयास में आईएएस में चयनित हो गई । उन्हें 352 रेंक मिली ओर खास बात यह हे की वह अभी सिर्फ ग्रेजुएट हे |
प्रेरणा शर्मा ने बताया की ईच्छा थी की आईएएस बनु दादा एडवोकेट आर के शर्मा भी इसके लीये प्रेरित करते थे । प्रतिदिन यही कहते की तुम्हे आईएएस बनना हे इसके लिये दादी राधा देवी व नानी जगवती देवी भाई मोहीत ने भी हमेशा पढाई का माहोल दिया , पिछले डेढ़ साल से वह पढाई के आलावा कही भी अपना ध्यान नही लगाया । इतिहास विषय में ओंनार्स होने का भी फायदा मिला हे । प्रेरणा का कहना हे की परिवार की प्रेरणा से महनत से आज यह मुकाम हासिल हुवा हे । वह कहती हे की मेहनत आवश्यक हे पर सब से अधिक आवश्यक हे बेहतर माहोल ।
मूल रूप से पटोदी के मोजाबाद गाव से संबध रखने वाली प्रेरणा शर्मा कहती हे की उनके मन में शरू से ही समाज व देश के लिये कुछ करने की इछा थी । अब वह यह सेवा का काम प्रशासनिक तोर पर करेगी । उनके पिता डी के शर्मा की ईच्छा थी की उनकी बेटी का जेसा नाम हे " प्रेरणा " वेसी प्रेरणा समाज व देश की बेटी यो के लिये बने ।
दादा एडवोकेट आर के शर्मा व ममी रेखा शर्मा ने कहा की उन्हें प्रेरणा पर गर्व हे उनकी ईच्छा औ को प्रेरणा ने साकार कर दिया हे ।
भाई मोहित शर्मा ने कहा की बहन की ये सफलता उनके लिये प्रेरणा का क।म करेगी प्रेरणा को बधाई देने वालो में अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण वैष्णव सेवा संघ के अध्यक्ष यू के स्वमी , वैष्णव समाज व अन्य समाज व संस्थानो के प्रति निधि मित्र गण आदि ने बधाई दी ।
N.D.Nimbawat,
Gaurav Nimbawat
"SHREERAM"
106 Shivnath Nagar
Suthala, Jodhpur (Raj.)
Website :- www.vaishnav-samaj.org
E-mail :- Vaishnavwebsite@vaishnav-samaj.org
gauravnimbawat@vaishnav-samaj.org
+ 91 9314713779
+ 91 9829098564
+ 91 9252061380