खौड़, पाली 6 अगस्त, 2013
चार सम्प्रदाय बावन गौत्र के रामानन्द सम्प्रदाय के रामरावली गौत्र द्वाराचार्य श्री विजयरामाचार्य जी महाराज की 554 वीं जयन्ति नृसिंहद्वारा पीठ खौड जिला पाली राजस्थान में दिनांक 10 व 11 अगस्त को मनायी जा रही है । श्री नृसिंहद्वारा पीठाचार्य महामण्डलेश्वर महन्त श्री नवलदास जी महाराज के सानिध्य में वैष्णव (चतुः सम्प्रदाय) आयोजक सेवा समिति श्री नृसिंहद्वारा पीठ खौड द्वारा भव्य रूप से आयोजित इस समारोह के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय वैष्णव (चतुः सम्प्रदाय) विकास ट्रस्ट, मुम्बई के अध्यक्ष, अ. भा. वैष्णव (च.स.) भवन एवं शैक्षणिक ट्रस्ट, पुष्कर जिला अजमेर के संरक्षक एवं अ.भा. वैष्णव (च.स.) धर्मषाला हरिद्वार के अध्यक्ष श्री रामचन्द्र जेठूदास जी वैष्णव (कराडी जिला पाली) भयन्दर, मुम्बई होंगे।
आयोजन सेवा समिति के अध्यक्ष श्री नित्यप्रकाश वैष्णव पाली ने वैष्णव वेबसाईट के आॅनरेरी डायरेक्टर श्री एन.डी.निम्बावत एडवोकेट को विषेष रूप से निमन्त्रण पत्र भेज कर जानकारी देते हुए बताया कि इस विषाल आयोजन में पण्डित श्री दिनेश दिनकर ज्योतिषाचार्य वीर दुर्गादास नगर, पाली, श्री सत्यनारायण जी वैष्णव अध्यक्ष चतुर्थ (स.प्र.) वैष्णव ग्रामीण, पाली, श्री श्रवणदास जी (फूलीया) अध्यक्ष पाली जिला वैष्णव समाज (17 पट्टी) नवयुवक मण्डल, पाली, एवं श्री मांगीलाल जी पुत्र श्री पोकरदास जी वैष्णव निवासी हिंगोला खुर्द तह. मारवाड जक्षन पाली विषिष्ठ अतिथिगण के रूप में पधारेंगे ।
आयोजक सेवा समिति के उपाध्यक्ष श्री गोपालदास वैष्णव नमकीन पाली, सचिव श्री मोतीदास वैष्णव, कोषाध्यक्ष श्री सोहनदास वैष्णव ईंटदडा, श्री बाबूदास खौड एवं श्री भंवरलाल जी खौड ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि इस इस शुभ अवसर पर शनिवार दिनांक 10 अगस्त को सांय 7.00 बजे दीप प्रज्जवलित (आरती) के साथ ही आयोजन का शुभारम्भ होगा तत्पष्चात् प्रसादी एवं सांस्कृतिक संध्या (सत्संग) का कार्यक्रम रहेगा एवं दुसरे दिन रविवार दिनांक 11 अगस्त 2012 को प्रातः 7.00 बजे भगवान की आरती (पूजा), 8 बजे चाय नाश्ता, 9 बजे रथयात्रा, 12.00 बजे स्वागत समारोह एवं 2.00 बजे प्रसादी के साथ ही सन्त समागम का समापन एवं विसर्जन होगा ।
भोजन व्यवस्था श्री शंकरदास एवं बंषीदास पुत्र श्री भुताराम जी, खौड, सुबह का नाष्ता श्री ओमप्रकाष पुत्र श्री मांगीलाल खौड, भजन संध्या श्री शकरदास, घीसूदास, मोहनदास भगवानपुरा, रथयात्रा श्री जगदीष पुत्र श्री जेठूदास डुठारिया, विडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी श्री बाबूदास पुत्र श्री मांगीलाल खौड, टेन्ट व्यवस्था श्रीमती कन्यादेवी धर्मपत्नी श्री बाबूदास रामरावली खौड, लाईट व्यवस्था श्री सोहनदास पुत्र श्री चुन्नीलाल जी ईटदड़ा मेड़तियान, प्रसाद व पुष्प व्यवस्था श्री सत्यनारायण मोतीलाल जी पुत्र श्री हिरादास जी मा.ज., निमन्त्रण-पत्र श्री मांगीलाल मोहनदास जी गुडा (आमेट) एवं श्री घीसूदास पूनमदास पुत्र श्री आसूदास किरवा द्वारा किया जा रहा है । कार्यक्रम के मंच का संचालन का जिम्मा श्री हितेष रामावत नारलाई को सौंपा गया । इस समारोह में द्वारापीठ से जुडे वैष्णव बन्धुओं के अरिक्ति विभिन्न स्थानों के वैष्णव बन्धुओं को आंमत्रित किया गया है ।
गौरव निम्बावत, एडवोकेट महिम निम्बावत
आॅनरेरी डायेक्टर वैष्णव वैबसाईट डवलपर एण्ड डिजाईजर
N.D.Nimbawat,
Gaurav Nimbawat
"SHREERAM"
106 Shivnath Nagar
Suthala, Jodhpur (Raj.)
Website :- www.vaishnav-samaj.org
E-mail :- Vaishnavwebsite@vaishnav-samaj.org
gauravnimbawat@vaishnav-samaj.org
+ 91 9314713779
+ 91 9829098564
+ 91 9252061380