दिल्ली,
राष्ट्रीय समता स्वतन्त्रा मंच के द्वारा भारत वर्ष में सर्वे कर विभिन्न स्थानों से गैर राजनैतिक व्यक्तियों के द्वारा सर्व धर्म समभाव निःस्वार्थ भाव से समाज सेवा में किये गये कार्यों के आधार पर मथुरा से लक्ष्मी गु्रप के चेयनमैन पं. गजेन्द्र शर्मा (वैष्णव) उपाध्यक्ष अखिल भारतीय वैष्णव (च.स.) विकास परिषद मुम्बई को प्रतिभा चयन पत्र भेज कर सूचित किया था । संस्था द्वारा दिनांक 21 मई 2013 को सुबह 11 बजे राष्ट्रीय षिखर सम्मेलन विचार प्रजेंटेषन 2013 का भव्य कार्यक्रम नई दिल्ली में सुप्रीमकोर्ट के सामने कृष्ण मेेन भवन में रखा गया । इस कार्यक्रम में पं. गजेन्द्र शर्मा को राजीव गांधी समरसता अवार्ड देकर सम्मानित किया गया यह सम्मान श्रीमती सोनिया गांधी के द्वारा दिया जाना था लेकिन चीन के प्रधानमन्त्री के साथ व्यस्त रहने के कारण उनके द्वारा भेजे गये प्रतिनिधि डाॅ श्री बी.आर चैधरी (प्रधानमन्त्री के नीजि सचिव) के द्वारा यह सम्मान दिया गया । समारोह में मुख्य रूप से पूर्व मुख्य न्यायाधीष श्री पी.एन.भगवती, पूर्व न्यायाधीष श्री पी.वी. सावंत (सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली) सरदार जोगेन्द्र सिंह (पूर्व महानिदेषक सी.बी. आई दिल्ली) श्री महावीर प्रसाद टोरडी (हूमन राइट कमीषन न्यर्याक के कोर कार्डीनेटर) श्री राजेष शर्मा (राष्ट्रीय संयोजक) श्री राउमाना सिंह (चेयरमैन किसान क्लब हरियाणा) राजेष शर्मा (राष्ट्रीय प्रवक्ता) दिनेश चन्द्र शुल्का (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यु.ब्रा. महासभा) सहित देष के कौने-कौने से प्रतिनिधि मौजूद रहै ।
वैष्णव वेबसाईट परिवार श्री गजेन्द्र शर्मा को हार्दिक बधाई देता है तथा उनके उज्जव भविष्य की मंगली कामना करता है ।
N.D.Nimbawat,
Gaurav Nimbawat
"SHREERAM"
106 Shivnath Nagar
Suthala, Jodhpur (Raj.)
Website :- www.vaishnav-samaj.org
E-mail :- Vaishnavwebsite@vaishnav-samaj.org
gauravnimbawat@vaishnav-samaj.org
+ 91 9314713779
+ 91 9829098564
+ 91 9252061380