अखिल राजस्थान पुजारी महासभा राजस्थान मुख्यालय जोधपुर की युवा संगठन जयपुर इकाई प्रथम द्वारा वैष्णव काॅलोनी, कुचेवाली, एस.सी. रोड़, भाकरोटा के पास, जयपुर पर गांधी जयन्ति दिनांक 02 अक्टूबर 2013 को एक विषाल उक्तदान षिविर का आयोजन किया जा रहा है पुजारी महासभा के युवा संगठन जयपुर इकाई प्रथम के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार स्वामी ने वैष्णव वेबसाईट को फोन पर यह जानकारी देते हुए बताया कि इस विषाल रक्तदान षिविर में 50 से अधिक युवाओं के द्वारा रक्तदान किया जायेगा।
इस आयोजन में पुजारी महासभा के अध्यक्ष श्री खेमदास वैष्णव, श्री एस.डी.वैष्णव, श्री एन.डी.निम्बावत एडवोकेट, जोधपुर सहित पूर्व षिक्षा मन्त्री श्री घनष्याम तिवाड़ी मुख्य अतिथिगण होंगे तथा श्री मूलचन्द वैष्णव गोविन्दपुरा, श्री रघुनाथदास वैष्णव प्रदेषाध्यक्ष वैष्णव समाज अजमेर चुरली किषनगढ़, समाजसेवी भामाषाह श्री कृष्णावतर दिवाकर, भारतीय जनता युवा नेता कमल स्वामी, समाज सेवी गणेष वैष्णव एवं के.एस. लोनाड विषिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित हो रहे है। भाकरोटा में आयोजित होने वाला यह रक्तदान षिविर सवेरे 8 बजे से 3 बजे तक चलेगा तत्पष्चात् इन रक्तदान दाता युवाओं सहित उपरोक्त मुख्य अतिथिगण एवं विषिष्ट अतिथिगण का सम्मान समारोह होगा । इस आयोजन में राजस्थान के विभिन्न स्थानों सहित राजस्थान के बाहर से भी वैष्णव समाज बन्धुओं के उपस्थित होने की संभवनाओं को देखते हुए संगठन के सचिव सुरेन्द्र वैष्णव कुचेवाली, (जयपुर) उपाध्यक्ष ओम प्रकाष वैष्णव, जोधपुर कोषाध्यक्ष राज वैष्णव पाली सहित गजानन्द वैष्णव, कल्याणदास चन्दालाल, राजेन्द्र वैष्णव, प्रभूदास वैष्णव, कन्हैयालाल, लालराम वैष्णव, भंवरलाल वैष्णव सम्पूर्ण कार्यकारिणी के सदस्यगण सारी व्यवस्थाओं को सुनिष्चित करने में मुस्तेद है । महेश चन्द्र वैष्णव की अध्यक्षता वाली अखिल वैष्णव ब्राह्मण विकास समिति, जयपुर भी इस आयोजन में सहयोगी संस्था के रूप में सहयोग कर रही है । इस अवसर पर शाम को विषाल स्नेह भोज की भी व्यवस्था रहेगी ।
वैष्णव युवाओं द्वारा जनहित में किये जा रहे रक्तदान षिविर के सफल आयोजन की वैष्णव वेबसाईट परिवार की ओर से हार्दिक शुभ कामनाऐं ।
महिम निम्बावत
डायेरक्टर वैष्णव वैब साईट
M3microtech
"SHREE RAM" 106, Shiv Nath Nagar, Suthala, Jodhpur (Raj.)
N.D.Nimbawat,
Gaurav Nimbawat
"SHREERAM"
106 Shivnath Nagar
Suthala, Jodhpur (Raj.)
Website :- www.vaishnav-samaj.org
E-mail :- Vaishnavwebsite@vaishnav-samaj.org
gauravnimbawat@vaishnav-samaj.org
+ 91 9314713779
+ 91 9829098564
+ 91 9252061380