वैष्णव समाज संस्थान्, जोधपुर की आम सभा, शैक्षणिक पुरस्कार वितरण, सम्मान समारोह एवं स्नेह-मिलन -2013 भव्य रूप में सानन्द सम्पन्न

Posted Date : 2013-10-21

           वैष्णव समाज संस्थान, जोधपुर (रजि.) का हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वार्षिक आम सभा, शैक्षणिक पुरस्कार वितरण, सम्मान समारोह एवं स्नेह मिलन-2013 का आयोजन दिनांक 20 अक्टूबर 2013 को रामसागर, चैराहा मगरा पूंजला, जोधपुर स्थित करणी वाटिका में आयोजित किया गया जो सवेरे 12 बजे प्रारम्भ हुआ इस आयोजन में 1500 से अधिक वैष्णव समाज के पुरूष, महिलाऐं एवं बच्चे उपस्थिति हुए । समारोह सन्त शिरोमणि महामण्डलेश्वर श्री जगदीशदास जी महाराज, देवलीयारी मुख्य अतिथि का ढोल थाली एवं पुष्प वर्षा से संस्थान् अध्यक्ष डाॅ धनदास वैष्णव सहित संस्थान के सभी पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया, विशिष्ट अतिथिगण श्री जयदेव सिंह चारण, एडवोकेट, श्री यमुना प्रसाद पेशवा, श्री राजेन्द्र गोयल एवं श्री करूणा निधि व्यास एडवोकेट तथा सम्मानित अतिथिगण श्री रामदास वैष्णव (औस्तराँ), श्री पन्नालाल वैष्णव (मगरा पूंजला), श्री कन्हैयालाल वैष्णव, श्री सुन्दर दास वैष्णव (लोरडी) श्री रामेश्वर प्रसाद वैष्णव (अध्यक्ष वैष्णव अधिकारी कम्रचारी संघ, जोधपुर), श्री जेठूदास वैष्णव (अध्यक्ष पुष्कर मन्दिर), श्री प्रकाश चन्द्र निम्बावत(थांवला), श्री गोपालदास वैष्णव (कादेड़ा), श्री पवन वैष्णव (मेड़ता), श्री उत्तम वैष्णव (पाली) एवं श्री महेश शर्मा (जयपुर) ने हनुमान जी की आरती के साथ कार्यक्रम का आगाज किया तत्पश्चात् सभी मंच पर बिराजमान हुए तथा सभी मंचासीन अतिथियों का माला, साफा एवं स्मृति चिन्हृ देकर संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया गया । 


          कार्यक्रम के मुख्य संयोजक श्री मोतीलाल वैष्णव ने जानकारी दी कि श्री जयदेव सिंह चारण जो कि आयोजन स्थल करणी वाटिका के मालिक है उन्होंने अपना उपरोक्त स्थान वैष्णव समाज संस्थान, जोधपुर को इस कार्यक्रम हेतु निशुल्क उपलब्ध करवाया तथा उन्होंने अपने मधुर भाषण में ये आश्वासन भी दिया कि जब -जब वैष्णव समाज संस्थान, जोधपुर को इस प्रकार के आयोजन के लिए स्थल की आवश्यकता पड़ेगी तो वो निशुल्क उपलब्ध करवायेंगे साथ उन्होनंे उपस्थित सभी वैष्णव बन्धु को भक्त एवं भगवान का दर्जा देकर अपने आपको एवं अपने स्थल को उनकी उपस्थिति से धन्य बताया । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री यमुना प्रसाद पेशवा ने वैष्णव समाज संस्थान, जोधपुर के सभी पदाधिकारियों एवं उपस्थिति जन समूह को धन्यवाद दिया और वैष्णव समाज के लिए बहुत ही अच्छा प्रस्ताव/सुझाव दिया कि रामावत एवं रांकावत समाज के युवक-युवतियों का एक संयुक्त परिचय सम्मलेन रखा जाये जिसे उपस्थित जन समुह ने दोनो हाथ खडे़ करके उनका समर्थन किया और इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से संस्थान की आम सभा में स्वीकार किया गया । श्री करूणा निधि व्यास अधिवक्ता ने भी वैष्णव समाज के इस कार्यक्रम पर प्रसन्नता प्रकट की तथा अपने गुरू श्री एन.डी.निम्बावत, एडवोकेट के हाथों से सम्मानित होने पर गर्व की अनुभुति महसूस करते हुए उपस्थिति सभी जन समुह को सम्बोधित किया । 


          संस्थान् के महासचिव श्याम प्रकाश शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में शैक्षणिक पुरस्कार वितरण के लिए करीबन 200 अंक तालिकाऐं कक्षा 10 व उसकी ऊपरी की कक्षाओं की 60 प्रतिशत से अधिक अंक वाली प्राप्त हुई जिन्हें मंचासीन अतिथियों द्वारा प्रात्सोहन स्वरूप मां सरस्वती का स्मृति चिन्ह दिया गया । ये शैक्षणिक पुरस्कार अखिल भारतीय वैष्णव (च.स.) विकास परिषद् एवं ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री जयन्ति भाई बी.वैष्णव एवं रामचन्द्र जे वैष्णव के सौजन्य से दिये गये । श्री एन.डी.निम्बावत एडवोकेट मुख्य समन्वयक ने बताया कि इस कार्यक्रम में श्री जयन्ति भाई बी. वैष्णव, श्री रामचन्द्र जे वैष्णव, श्री इन्द्रजीत वैष्णव, श्री गजेन्द्र शर्मा मथुरा, श्री भगवान वैष्णव उदयपुर, श्री रामकिशन शर्मा जयपुर, उपस्थित होने वाले थे परन्तु कुछ व्यक्तिगत कारणों से ये लोग उपस्थित नहीं हो सके परन्तु श्री जयन्ति भाई बी. वैष्णव ने कार्यक्रम के दौरान फोन कर सभी को इस सफल आयोजन लिए बधाई एवं धन्यवाद दिया एवं हरिद्वार धर्मशाला के उद्घाटन के लिए सभी को आमन्त्रित किया जिसे माईक पर सुनाया गया ।


         संस्थान् के संयुक्त सचिव सुखदेव वैष्णव ने बताया कि जोधपुर शहर के बाहर से पधारे करीबन 40 वैष्णव समाज के गणमान्य व्यक्ति का माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया साथ यह भी बताया कि मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथिगण, सम्मानित अतिथिगण के स्मृति चिन्ह श्रीमती जड़ाव देवी श्रीराम निम्बावत वैष्णव परमार्थ ट्रस्ट, जोधपुर के सौजन्य से दिये गये थे जिसके संरक्षक श्री रामाकिशन निम्बावत एवं अध्यक्ष श्री एन.डी.निम्बावत, एडवोकेट है । कार्यक्रम में श्री करूणा निधि व्यास एडवोकेट का संस्थान् अध्यक्ष डाॅ धनदास वैष्णव महासचिव, श्याम प्रकाश शर्मा, उपाध्यक्ष श्री मोतीलाल वैष्णव एवं अन्य पदाधिकारियों ने संस्थान् के प्रति उनकी सेवाओं के लिए साॅल एवं स्मृति चिन्ह देकर उनका विशिष्ट रूप से सम्मान किया तथा उपस्थिति जन समूह ने खडे़ होकर उनका अभिनन्दन किया । इस कार्यक्रम में वैष्णव धर्मशाला हरिद्वार के उद्घाटन समारोह के लिए श्री मोतीलाल वैष्णव एवं श्री मदनलाल वैष्णव(लाडवा) एवं श्री भंवरलाल वैष्णव शेखाला ने 21-21 हजार की, श्री सुन्दर दास वैष्णव लोरडी, डाॅ धनदास वैष्णव, श्री शिवप्रकाश वैष्णव, हनुमानदास वैष्णव, श्री ओम प्रकाश वैष्णव, श्री गौत्तम दास वैष्णव, श्री गणपत लाल स्वामी, श्री पन्ना लाल वैष्णव इन सभी ने 11-11 हजार की राशियों की घोषणा की तथा श्री सुन्दर दास वैष्णव, श्री पन्नालाल वैष्णव एवं श्री गणपत लाल स्वामी ने ये राशि रोकड़ एवं श्री भगवान दास वैष्णव ने रूपये 31,000/- का चैंक वैष्णव धर्मशाला हरिद्वार ट्रस्ट के महासचिव श्री एन.डी.निम्बावत, एडवोकेट को दिया साथ ही श्रीमती अमरी देवी पत्नी स्व. श्री राजेन्द्र कुमार वैष्णव, कुम्हारियां कुआ, जोधपुर ने वैष्णव धर्मशाला हरिद्वार की ट्रस्टी बनाने की घोषणा की इन सभी का श्री गोपाल दास वैष्णव कादेड़ा ने माला पहनाकर सम्मान किया तथा वैष्णव वेबसाईट, पुष्कर धर्मशाला एवं हरिद्वार धर्मशाला की वेबसाईट बनाने वाले श्री महिम निम्बावत प्रोपराईटर एम3 माईक्रोटेक का भी उनकी समाज के प्रति सेवाओं के लिए विशिष्ठ अतिथि श्री जयदेव सिंह चारण एवं श्री करूणा निधि व्यास, एडवोकेटस् द्वारा माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया तथा कार्यक्रम के दौरान उपस्थिति सभी जन समूह के उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर करवाने एवं उपस्थिति फार्म भरवाने में विकास वैष्णव एवं मंयक वैष्णव का विशेष सहयोग रहने से उनको भी स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया ।


           वैष्णव समाज संस्थान्, जोधपुर के पूर्व के कार्यक्रमों, उपलब्धियों सहित इस कार्यक्रम की झलकियों को कार्यक्रम स्थल पर ही प्रोजेक्टर पर दिखाया गया तथा कार्यक्रम के अन्त में रबड़ी के घेवर, दाल बादाम चक्की, लापसी, मलाई कोपते की सब्जी, दाल, पुलाव, राईता इत्यादि प्रसिद्व जोधपुरी व्यंजन का उपस्थिति सभी लोगो ने भरपूर आनन्द उठाया एवं बाहर से पधारे अतिथिगणों ने इस भोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की ।  वैष्णव समाज संस्थान् के अध्यक्ष डाॅ धनदास वैष्णव ने बताया कि इस कार्यक्रम में श्री नरेन्द्र कुमार अग्रावत, श्री मोतीलाल वैष्णव, श्री प्रकाश चन्द्र शर्मा, श्री मदनलाल वैष्णव, श्री केवलदास वैष्णव, श्री महावीर वैष्णव, श्री हनुमानदास वैष्णव चांदपोल, श्री रामेश्वर प्रसाद वैष्णव, श्री बाबूलाल वैष्णव भागीपोल, श्री गौत्तम दास वैष्णव, श्री गणपत लाल स्वामी, श्री कमल वैष्णव, श्री सोहनदास वैष्णव, श्री सुनिल आर. वैष्णव, श्री सुखदेव वैष्णव, श्री गौरव निम्बावत, श्री जितेन्द्र निम्बावत, श्री नरेन्द्र वैष्णव, श्री कुलदीप वैष्णव, श्री राहुल वैष्णव, श्री ओम प्रकाश दिवाकर एवं कन्दोई श्री गिरधारीदास वैष्णव सहित अनेकों युवा कार्यकत्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही । मंच का संचालन श्री राजेश चन्द्र दिवाकर, श्री एन.डी.निम्बावत, एडवोकेट, श्री सुचिल एच. वैष्णव एवं श्री गौरव निम्बावत, एडवोकेट ने किया ।

 


Contact For Address

N.D.Nimbawat, Gaurav Nimbawat
"SHREERAM"
106 Shivnath Nagar Suthala, Jodhpur (Raj.)

Contact For Online

Website :- www.vaishnav-samaj.org
E-mail :- Vaishnavwebsite@vaishnav-samaj.org
gauravnimbawat@vaishnav-samaj.org

Contact For Calls

+ 91 9314713779
+ 91 9829098564
+ 91 9252061380

Developed by: M3microtech
All Rights Reserved © 2011 vaishnav-samaj.org