वैष्णव समाज (चा. स.) युवा संस्था जिला पाली के संयुक्त तत्वाधान में वैष्णव समाज (चा.स.) सामुहिक विवाह समिति जिला पाली बुधवार दिनांक 20.11.2013 को प्रथम सामुहिक विवाह सम्मेलन करने जा रही है। श्री उत्तम वैष्णव अध्यक्ष वैष्णव समाज (चा.स.) युवा संस्था जिला पाली ने बताया कि वैष्णव समाज का पाली में प्रथम सामुहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है जो वैष्णव समाज (चा.स.) युवा संस्था जिला पाली, वैष्णव समाज (चा.स.) विवाह समिति जिला पाली, वैष्णव महिला मण्डल, जिला पाली एवं वैष्णव युवा ब्रिगेड जिला पाली के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है जिसमें कुल 11 जोड़ो का विवाह होगा ।
विवाह समिति के संयोजक श्री भंवरलाल वैष्णव डेण्डा हाल पुना ने बताया कि कुल 11 जोड़ो का सामुहिक विवाह श्री बांगड़ धर्मषाला, रेल्वे स्टेशन के पास, पाली पर किया जायेगा जहां दिनांक 20 नवम्बर 2013 को प्रातः 7 बजे बारात स्वागत, प्रातः 9 बजे पाणिग्रहण संस्कार, प्रातः 11 बजे आर्शीवाद समारोह, दोपहर 12.30 बजे अतिथियों व दानदाताओं का स्वागत एवं दोपहर 1.50 स्वरूचि भोज की व्यवस्था की गई है । समिति द्वारा विवाहित प्रत्येक जोड़े को वर के लिए सूट, हाथ घड़ी, चुनड़ी साफा, जुतिया, मोड, तुरा, डट्टी एवं वधु के लिए सोने की रखड़ी, सोने के टोपस, सोन की फिणी, चांदी की पायजेब जोड़ी, चांदी की बिछुडी, चांदी की गाय, एक बरी, पांच साडि़यां, लकड़ी का पंलग(4 बाई6), बिस्तर सेट, एक अलमारी, लकड़ी बाजोट, श्रृंगार पेटी, हाथ घड़ी, गैस चुल्हा, छत पंखा, प्रेस, स्टील के बर्तन 51 नग भेेंट के रूप में उपहार दिये जायेंगे ।
संस्था एवं विवाह समिति वैष्णव समाज के गणमान्य बन्धुओं को इस विवाह में उपस्थित होने के लिए सादर आमंत्रित करती है ।
सम्पर्क सूत्र
उत्तम वैष्णव 9829225199,
श्यामदास वैष्णव 9414341605
गणपतदास निम्बार्क 9461339773
आर.डी. वैष्णव 9829738794
नारायण दास हिंगोला 9414382572
N.D.Nimbawat,
Gaurav Nimbawat
"SHREERAM"
106 Shivnath Nagar
Suthala, Jodhpur (Raj.)
Website :- www.vaishnav-samaj.org
E-mail :- Vaishnavwebsite@vaishnav-samaj.org
gauravnimbawat@vaishnav-samaj.org
+ 91 9314713779
+ 91 9829098564
+ 91 9252061380